Lucknow Building Collapse : लखनऊ में लेवाना होटल अग्निकांड, कैंट की दीवार गिरने के हादसे भी याद आए, जानें राजधानी की बड़ी घटनाएं
topStories0hindi1542915

Lucknow Building Collapse : लखनऊ में लेवाना होटल अग्निकांड, कैंट की दीवार गिरने के हादसे भी याद आए, जानें राजधानी की बड़ी घटनाएं

Lucknow Building Collapse : मंगलवार को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से कुछ लोगों की मौत हो गई. राजधानी में इमारतों के गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. सवाल है कि आखिर प्रशासन कब सबक लेगा.

Trending Photos

    लखनऊ : मंगलवार को लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट (Aalaya Apartment)  की बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. लखनऊ के हजरतगंज इलाके (Lucknow Building Collapsed) में यह हादसा हुआ है. हादसे के तुरंत बाद पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया. इस हादसे में प्रारंभिक रूप से 3 लोगों के मौत की खबर है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जानकारी लेते हुए राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. इससे पहले भी लखनऊ में इमारतों के गिरने के कई हादसे हो चुके हैं. आइए जानते हैं कुछ बड़े हादसों के बारे में

    11 सितंबर 2022 : लेवाना होटल अग्निकांड

    लखनऊ के हजरतंगज के लेवाना होटल में अग्निकांड (Levana Hotel Fire Incident) ने भी पूरी राजधानी को झकझोर दिया था. इसमें चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस केस में होटल के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं. 

    16 सितंबर 2022- निर्माणाधीन दीवार गिर गई
    लखनऊ के कैंट इलाके में निर्माणाधीन इमारत (Lucknow Cantt Wall Collapse) की दीवार गिर गई. इसमें दो बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी.चहारदीवारी की नींव कमजोर होने के कारण भारी बारिश दीवार झेल नहीं पाई और गिर गई.

    17 दिसंबर 2022 : यजदान बिल्डिंग
    यजदान बिल्डिंग (Yazdan Buliders) के गिरने से उसके मलबे में लोग दब गए थे. डीएम ने इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए और तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. हादसे में कई वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए थे.

    अक्टूबर 2022 
    एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक बच्चे सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब आशियाना थाना क्षेत्र के रिक्शा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    12 सितंबर 2022 - सरोजनी नगर हादसा
    यहां एक बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सरोजनी नगर क्षेत्र के रनियापुर में नवनिर्मित अनुसंधान केंद्र की शटरिंग गिरने से हादसा हुआ था.

     

     यह भी पढ़ें: Building Collapsed in Lucknow: अपनों की याद में रोते-बिलखते दिखे लोग, लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट में कई जानें दबीं

     

    23 जून 2021

    नगर निगम की रिवर बैंक कॉलोनी में सेवा सदन नाम की तीन मंजिला बिल्डिंग गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई. यह युवक बिल्डिंग के भूतल पर रहता था. पुरानी व जर्जर बिल्डिंग होने से यह हादसा हुआ था.

    Lucknow Building Collapsed: लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में अलाया अपार्टमेंट गिरा, 3 की मौत, कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका

    ये भी देखे

    Trending news