Swami Prasad Maurya: पोस्‍टर विवाद पर सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य की एंट्री, कहा- पिछड़ों को लेकर एक्‍सपोज हो चुकी है भाजपा
Advertisement

Swami Prasad Maurya: पोस्‍टर विवाद पर सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य की एंट्री, कहा- पिछड़ों को लेकर एक्‍सपोज हो चुकी है भाजपा

Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. 

 

Swami Prasad Maurya: पोस्‍टर विवाद पर सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य की एंट्री, कहा- पिछड़ों को लेकर एक्‍सपोज हो चुकी है भाजपा

Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के MLC स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक बार फिर स्‍वामी प्रसाद मौर्य हमलावर दिखे हैं. सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुछ लोग महिलाओं और अल्‍पसंख्‍यक समुदायों के साथ उत्‍पीड़न, दुर्व्‍यवहार और उत्‍पीड़न करने को अपना धर्म मानते हैं. हैरानी की बात है कि BJP नफरत फैलाने वालों का समर्थन कर रही है. इससे भाजपा की मंशा साफ नजर आती है. भाजपा एक्‍सपोज हो चुकी है. 

ओमप्रकाश राजभर पर साधा निशाना 
सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने शूद्र वाले पोस्टर को लेकर कहा कि जब भाजपा के लोग उन्हें शूद्र बताने में लगे हैं तो पोस्टर लगाने में क्या हर्ज है यह तो उनकी पीड़ा है. ओमप्रकाश राजभर के बयान पर उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर सत्ता के लिए कहां-कहां गए हैं यह सबको पता है. ऐसे आदमी के सवालों का जवाब देना मैं सही नहीं समझता.

जब तक दलितों को सताया जाएगा, करता रहूंगा आंदोलन 
सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब तक इस देश में दलित, पिछड़ा, महिला, गरीब और वंचितों को सताया जाता रहेगा तब तक मेरा आंदोलन चलता रहेगा. इससे पहले सपा महासचिव शिवपाल यादव ने रामचरितमानस पर आए स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बयान को व्‍यक्तिगत बताया है. बनारस पहुंचे शिवपाल सिहं यादव ने कहा कि हम सभी ग्रंथों का सम्‍मान करते हैं. भाजपा मुद्दों से भटकाती रहती है. वे देश को बांटने की राजनीति करती है. 

धर्माचार्यों को कही यह बात 
स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के सम्मान की बात करने से तथाकथित धर्म के ठेकेदारों को मिर्ची क्यों लग रही है, आखिर ये भी तो हिन्दू ही हैं. क्या अपमानित होने वाले 97 फीसदी हिन्दुओं की भावनाओं पर अपमानित करने वाले 3 फीसदी धर्माचार्यों की भावनाएं ज्यादा मायने रखती हैं.

 

Watch: भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने कुत्ते को दिया 'गजब ज्ञान'

Trending news