Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat: 11 नहीं 12 अगस्त को ही मनाएं रक्षाबंधन, इस शुभ मुहूर्त में बांधें राखी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1296911

Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat: 11 नहीं 12 अगस्त को ही मनाएं रक्षाबंधन, इस शुभ मुहूर्त में बांधें राखी

Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat & Bhadra Time: इस बार पूर्णिमा तिथि 2 दिन पड़ रही है. 11 तारीख को जो पूर्णिमा है, उसमें भद्रा नक्षत्र है. ऐसे में ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 12 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाएं. 

फाइल फोटो.

Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat & Bhadra Time: रक्षाबंधन भाई बहनों का एक खास त्योहार हैं. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है. हर साल सावन महीने में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है. रक्षाबंधन पर बहन भाई को तिलक करती है. इसके बाद उसकी कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है. वहीं, बदले में भाई बहन को रक्षा का वचन देता है. इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ है. कुछ लोग जहां 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाएंगे. वहीं, कुछ 12 अगस्त को मनाएंगे. अगर आप भी तारीख को लेकर असमंजस में है, तो यह खबर आपके लिए है. यहां रक्षाबंधन की सही डेट (Raksha Bandhan in 2022 Date and Shubh Muhurat) और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त बताया गया है. 

पूर्णिमा तिथि पर रक्षा सूत्र बांधने का है महत्व 
ज्योतिषाचार्य डॉ. वाई राखी ने बताया कि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया हमेशा होता है, लेकिन हर बार कोई शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat) निकल आता है. ऐसे में हम रक्षाबंधन मना लेते हैं. इस बार भद्रा लंबे समय के लिए है. सावन के पूर्णिमा तिथि पर रक्षा सूत्र बांधने का महत्व है. इससे पहले रक्षा सूत्र नहीं बांध सकते हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार पूर्णिमा और भद्रा एक साथ शुरू हो रहा है. पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10.38 मिनट से शुरू हो जाएगी, जो 12 अगस्त की सुबह 7:05 मिनट पर समाप्त होगी. वहीं, भद्रा 11 अगस्त को रात 08.51 पर समाप्त हो जाएगी. लेकिन हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. ऐसे में बहनें रात को रक्षा सूत्र ना बांधे.  

यह भी पढ़ें- Rakhi Gift for Sister: रक्षाबंधन पर बहन को दे सकते हैं ये पांच शानदार Gift, बजट फ्रेंडली होने के साथ आएंगे सभी जगह काम

12 अगस्त को ही मनाएं रक्षाबंधन 
भद्रा सूर्यदेव की पुत्री और शनिदेव की बहन हैं. शनि की भांति इनका स्वभाव भी क्रूर है. भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित है. भद्रा राशियों के अनुसार तीनों लोकों में भ्रमण करती है. मृत्युलोक में इसके होने से शुभ कार्य में विघ्न आते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, भद्रा में कोई शुभ काम नहीं किया जाता. ऐसे में भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं होगा. इस लिहाज से रक्षाबंधन 12 अगस्त को ही मनाया जाना चाहिए. भद्रा के रहते बहनों को राखी बांधने के लिए कम समय मिलेगा. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, इस बार राखी बांधने का सबसे शुभ समय 12 अगस्त को सुबह 5 बजे से लेकर सुबह 7:05 मिनट तक है. 

यह भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: जन्म लेते ही शनिदेव की बहन ने मचाया था प्रलय, कांपने लगे थे देवता, जानें कौन हैं भ्रद्रा, राखी पर मंडरा रहा है साया

रक्षाबंधन के दिन भद्रा पूंछ - 11 अगस्त, शाम 05.17 से  06.18 तक
रक्षाबंधन भद्रा मुख - शाम 06.18 से रात 8.00 बजे तक
रक्षाबंधन भद्रा समाप्ति - 11 अगस्त 2022, रात 08.51 बजे
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त - 11 अगस्त 2022 रात 08.52 से 09.14 बजे तक 
राखी बांधने के लिए सबसे उत्तम समय: 12 अगस्त, प्रात: 05.00 बजे से 7:05 बजे तक 

Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त या 12 अगस्त, जानें कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल

Trending news