Chanduali News: चन्दौली में छठ पूजा पर निकली सूर्य देव की सवारी, लोगों में दिखा उत्साह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2501656

Chanduali News: चन्दौली में छठ पूजा पर निकली सूर्य देव की सवारी, लोगों में दिखा उत्साह

Chhath Pooja: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में छठ पर्व के पावन अवसर पर छठ व्रती महिलाओं के घरों तक सूर्य देव की सवारी घोंड़े छोड़े गए हैं. जहां घोड़ें के घर पहुंचने पर महिलाओं के द्वारा उनकी पूजा की गई है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

Chandauli News/संतोष जायसवाल: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में बड़े ही धूमधाम से छठ के पर्व की शुरूआत हुई है. यहां के दीनदयाल उपाध्याय नगर में मानसरोवर तालाब स्थित सूर्य देव मंदिर के पास सूर्य देव की सवारी घोड़ों की पूजा की गई. यह घोड़े पूरे नगर में भ्रमण करते हैं और छठ व्रती महिलाओं के घरों तक जाते हैं. जहां व्रती महिलाएं इन घोड़ों की आरती उतारती हैं और साथ ही चना और गुड़ खिलाकर आशीर्वाद मांगती हैं. मान्यता है कि डाला छठ के दौरान नगर भ्रमण पर निकले इन घोड़ों के पांव जहां भी पड़ते हैं. वह स्थान पवित्र हो जाता है.

सात घोड़े छोड़े जाते हैं
दीनदयाल नगर में मानसरोवर तालाब छठ पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने बताया कि डाला छठ पूजा में सूर्य देव की सवारी सात घोड़े छोड़े जाते हैं. वे नगर भ्रमण करते हैं और गलियों में घूमते हैं. नगर की व्रती महिलाएं अपने दरवाजे पर चना, गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लेते हैं. व्रती लोग इनकी पूजा करने के लिए अत्यधिक उत्साहित होते हैं.

दिवाली के छह दिन बाद
दिवाली के ठीक छह दिन बाद मनाए जाने वाले छठ पर्व का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को सूर्य षष्ठी का व्रत करने का विधान है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से की गई इस पूजा से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इस व्रत को करने से लोग धन-धान्य, संतान सुख तथा सुख-समृद्धि से परिपूर्ण होते हैं. साथ ही लोगों का यह भी मानना है कि भगवान सूर्य की सवारी घोड़े की पूजा करने से उनका व्रत सफल होता है और घर में सुख समृद्धि आती है. इस उद्देश्य से छठ के महापर्व के दौरान 7 घोड़ों को नगर भ्रमण कराने की शुरुआत सन 2006 में हुई थी. उसके बाद से हर साल छठ पूजा के दौरान इन घोड़ों को सजाकर नगर भ्रमण कराया जाता है.

और पढ़ें - छठी मैया की पौराणिक कहानी, कौन हैं छठ मैया और भगवान कार्तिकेय से क्या है नाता

और पढ़ें - देवउठनी एकादशी व्रत कब रखा जाएगा, यहां जानें सही डेट, मुहूर्त और पारण का समय

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Religious News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news