Sharda Sinha Death: नहीं रहीं लोक गायिका शारदा सिन्हा , जानिये कैसे 'भोजपुरी की लता मंगेशकर' के लिए लकी रहा यूपी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2501682

Sharda Sinha Death: नहीं रहीं लोक गायिका शारदा सिन्हा , जानिये कैसे 'भोजपुरी की लता मंगेशकर' के लिए लकी रहा यूपी

Sharda Sinha: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार शाम देहांत हो गया. पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती थी. प्रयाग से उन्होंने संगीत के सुरों को साधा था.

Sharda Sinha

Sharda Sinha: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का  मंगलवार को 72 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया. पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं. उनके चर्चित गानों में 'विवाह गीत' और 'छठ गीत' शामिल हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था. शारदा सिन्हा ने कड़ी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया था.

प्रयागराज से पढ़ी हैं 
शारदा सिन्हा ने प्रयाग संगीत समिति से भी पढ़ाई की थी. प्रयाग संगीत समिति में उन्होंने अपनी प्रतिभा को दिखाया था. इलाहाबाद में हुए बसंत महोत्सव में उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शारदा सिन्हा ने 12वीं के बाद बीएड किया. संगीत में उन्होंने पीएचडी की थी.  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से भी उन्होंने पढ़ाई की थी.

बिहार में जन्म
1 अक्टूबर 1952 को शारदा सिन्हा का जन्म बिहार के सुपौल जिले के हुलास गांव में हुआ था. उनको बचपन से ही संगीत का शौक था. घर में संगीत का माहौल होने का फायदा मिला. बेगूसराय के सिहमा में उनकी शादी हुई. ससुराल में मैथली लोकगीत सुनने के बाद संगीत के प्रति उनका लगाव और ज्यादा गहराता चला गया.मैथिल के साथ-साथ भोजपुरी, मगधी और हिंदी में भी उन्होंने अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया. 

छठ गीतों से पहचान
गायिका शारदा सिन्हा के छठ गीत महापर्व को और भी खास बना देते हैं. केलवा के पात पर उगलन सूरजमल झुके, सुनी छठी माई जैसे गीत छठ पर गाये जाते हैं. यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड में भी आवाज से समां बांधा है. मैने प्यार किया से लेकर गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 जैसी मूवी में उन्होंने गाने गाए हैं.

पीएम मोदी ने जाना हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. पीएम ने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि छठी मैया कृपा करेंगी, संयम बनाकर रखें और सब अच्छा होगा.

Trending news