पीएम मोदी पूर्वांचल को देंगे बड़ा तोहफा, गोरखपुर और वाराणसी को मिलेगी 15 हजार करोड़ की सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1767115

पीएम मोदी पूर्वांचल को देंगे बड़ा तोहफा, गोरखपुर और वाराणसी को मिलेगी 15 हजार करोड़ की सौगात

PM Modi in UP:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल का दौर करेंगे. गोरखपुर और वाराणसी को वो 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. 

PM Modi flagged off Vande Bharat Train

PM Modi in Gorakhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों का धुआंधार दौरा करेंगे. दो दिनों यानी 7 और 8 जुलाई को पीएम मोदी करीब 50 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री  उत्तर प्रदेश में गोरखपुर का दौरा करेंगे, साथ ही छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान भी जाएंगे. 

प्रधानमंत्री का 7 जुलाई को यूपी और छत्तीसगढ़ का दौरा है.  जबकि 8 जुलाई को वो तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे.पीएम मोदी यूपी दौरे में गोरखपुर जाएंगे और दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें गोरखपुर, लखनऊ और जोधपुर अहमदाबाद को कनेक्ट करेंगी.  गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे. वाराणसी में 12,100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे. पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का लोकार्पण भी करेंगे.

वाराणसी जौनपुर फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों होगा. वाराणसी में मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के पुनरोद्धार के बाद शिलान्यास भी पीएम के हाथों होगा. पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन का भी वितरण करेंगे.प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को भी कार्ड का वितरण करेंगे.

गोरखपुर में ये है कार्यक्रम

दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी 

गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल 

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का शिलान्यास

शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का लोकार्पण

गोरखपुर, लखनऊ अयोध्या को कनेक्ट करने वाली वंदे भारत ट्रेनें देंगे

दूसरे राज्यों का भी दौरा

वारंगल में 6100 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण 

बीकानेर में 24300 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी 

बीकानेर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का भी शिलान्यास और लोकार्पण 

अमृतसर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का भी लोकार्पण करेंगे पीएम 

स्टेट ट्रांसमिशन लाइन ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर का भी लोकार्पण 

रायपुर में 7500 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास लोकार्पण 

छत्तीसगढ़ में नैनीताल हाईवे प्रोजेक्ट का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

 

WATCH: दिहाड़ी मजदूर और फेहरी वालों को सरकार दे रही 3 हजार रुपये की पेंशन, जल्दी से ऐसे करें आवेदन

Trending news