Pitbull Attack: सर्वे के बाद ही बनेगा विदेशी नस्ल के कुत्तों का लाइसेंस, जानें पिटबुल हादसे के बाद कहां बदले नियम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1261309

Pitbull Attack: सर्वे के बाद ही बनेगा विदेशी नस्ल के कुत्तों का लाइसेंस, जानें पिटबुल हादसे के बाद कहां बदले नियम

Lucknow Pitbull Attack News:  नगर निगम के मुताबिक सर्वे के बाद ही विदेशी नस्ल के कुत्तों का लाइसेंस बनाया जाएगा. ट्रेनिंग, टीके और बर्ताव के सर्वे के बाद ही लाइसेंस दिया जाएगा.

Pitbull Attack: सर्वे के बाद ही बनेगा विदेशी नस्ल के कुत्तों का लाइसेंस, जानें पिटबुल हादसे के बाद कहां बदले नियम

Lucknow Pitbull Attack News: कैसरबाग हादसे के बाद नगर निगम ने बड़ा फैसला करते हुए पिटबुल के लाइसेंस पर अस्थाई रोक लगा दी है. नगर निगम के मुताबिक सर्वे के बाद ही विदेशी नस्ल के कुत्तों का लाइसेंस बनाया जाएगा. ट्रेनिंग, टीके और बर्ताव के सर्वे के बाद ही लाइसेंस दिया जाएगा. बता दें कि लखनऊ में कुत्ते पालने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेना जरूरी है. अगर कुत्ते का लाइसेंस नहीं लिया, तो 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लग सकता है.

नगर निगम ने बनाए नियम
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नगर निगम ये नियम बनाने जा रहा है कि एक परिवार में दो से ज्यादा पालतू कुत्ते नहीं होंगे. अभी तक इसको लेकर कोई मजबूत नियम नहीं थे. 
नगर निगम की तरफ से लोगों को मशवरा दिया गया है कि  अमेरिकन पिटबुल, सिबेरियन, पिन्सचर, राटविलर, हुसकी, डाबरमैन,  और बाक्सर ब्रीड जैसे कुत्तों को नहीं पालना चाहिए. अगर इन ब्रीड को पालते हैं, तो घर में बच्चों और बुजर्गों पर विशेष ध्यान दें. क्योंकि ये कुत्ते कभी भी हमलावर हो सकते हैं. 

कुत्ता बन गया था काल
जिस कुत्ते को 80 साल की बुजुर्ग महिला सुशीला ने अपने बेटे की तरह पाला, वही कुत्ता उनके लिए काल बन गया था. लखनऊ में पिटबुल अटैक का यह दर्दनाक हादसा अभी तक लोगों के ज़हन से निकल नहीं पा रहा है. कुत्ते ने अपनी ही मालकिन को सिर से पांव तक इतनी बार नोचा और काटा कि उनकी मौत हो गई.इस घटना के बाद लखनऊ नगर निगम ने पिटबुल को कब्जे में ले लिया था. वहीं पिटबुल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया था.

Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों को करना पड़ेगा चुनौतियां का सामना, इन पर बरसेगी सूर्य की कृपा, पढ़ें आज का राशिफल

UP IPS Transfer: यूपी में 10 IPS अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती?

 

WATCH LIVE TV

Trending news