Parthala Flyover : नोएडा एक्सटेंशन वालों की होने वाली है मौज, पर्थला फ्लाईओवर खुलने की तारीख सामने आई
Advertisement

Parthala Flyover : नोएडा एक्सटेंशन वालों की होने वाली है मौज, पर्थला फ्लाईओवर खुलने की तारीख सामने आई

Parthala Flyover Opening Date :  ग्रेटर नोएडा वेस्ट यानी एक्सटेंशन के लाखों लोगों की मौज होने वाली है. एफएनजी (FNG) पर बन रहे पर्थला फ्लाईओवर के खुलने की तारीख सामने आ गई है. फ्लाईओवर का काम कई महीनों से चल रहा था, जो अब पूरा हो चुका है.

Parthala Flyover

Parthala Flyover Status: आखिरकार वह दिन करीब आ ही गया, जिसका इंतजार ग्रेटर नोएडा वेस्ट यानी एक्सटेंशन के लाखों लोग कर रहे है. एफएनजी (FNG) पर बन रहे पर्थला फ्लाईओवर के खुलने की तारीख सामने आ गई है. फ्लाईओवर का काम कई महीनों से चल रहा था, जो अब पूरा हो चुका है. इसे 13 जून तक खोला जा सकता है. 

गौर सिटी चौक की ओर सड़क का चौड़ीकरण 
फ्लाईओवर का काम भी अंतिम चरण में है. केबल से लेकर स्ट्रक्चर वर्क पूरा हो चुका है. अब पिलर्स को जोड़कर सेक्टर 52 मेट्रो और गौर सिटी चौक की ओर सड़क चौड़ीकरण का काम जारी है. अब फ्लाईओवर को खोलने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. हालांकि, अधिकारी अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं. 

सड़कों का काम पूरा हो रहा 
अभी दोनों तरफ से रास्ता रोका गया है और सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है. ब्रिज का काम पूरा होने के बाद अब सड़क के काम को पूरा किया जाएगा. दो दिन से रोड रोलर चल रहे हैं. ब्रिज के नीचे गोलचक्कर को भी तैयार किया जा रहा है. सड़क पक्की बन गई है. ब्रिज के काम से जुड़े लोग आ जा रहे हैं.

जाम से मिलेगी मुक्ति 
पर्थला फ्लाईओवर खुलने से एक्सटेंशन और नोएडा निवासियों को बहुत फायदा होगा. हजारों वाहन हर दिन इस रूट से आते-जाते हैं. कंस्ट्रक्शन की वजह से उनको घूमकर आना पड़ रहा है. जनवरी 2021 में यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था. इसकी लागत 82 करोड़ है. 28 केबलों पर टंगा हुआ यह पुल नोएडा को अलग पहचान दिलाएगा. इसके अलावा फरीदाबाद और गाजियाबाद की तरफ जाने वालों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी. 

WATCH: संजीव जीवा हत्याकांड का नाम लिए बगैर आजम खान का पुलिस पर तंज - "तुम्ही लोग तो मरवाते हो"

Trending news