Aligarh News: मुस्लिम महिला ने 'भगवान राम' को क्यों बताया 'पैगंबर', जानिए पूरा मामला
Advertisement

Aligarh News: मुस्लिम महिला ने 'भगवान राम' को क्यों बताया 'पैगंबर', जानिए पूरा मामला

Aligarh News: गणेश प्रतिमा घर में स्थापित करने को लेकर चर्चा में रहने वाली मुस्लिम महिला ने भगवान राम को  पैगंबर बताया है.

Aligarh News: मुस्लिम महिला ने 'भगवान राम' को क्यों बताया 'पैगंबर', जानिए पूरा मामला

अलीगढ़: मुस्लिम होते हुए गणेश प्रतिमा (Lord Ganesh) घर में स्थापित करने को लेकर चर्चा में आने वाली मुस्लिम महिला ने भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया है. अलीगढ़ (Aligarh News) भाजपा महिला मोर्चा जय गंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान भगवान श्रीराम को पैगंबर बताया है. राम को पैगंबर बताकर एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गईं हैं. दरअसल, रूबी आसिफ खान पिछले दिनों अपने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित कर कट्टरपंथियों के निशाने पर आई गई थीं. अब श्री राम को पैगंबर बताकर उन्होंने नया विवाद शुरू कर दिया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.

मुख्यमंत्री योगी की सभा में कुछ मुस्लिम लोगों ने लगाए श्रीराम के नारे: रूबी आसिफ खान
आपको बता दें कि रूबी आसिफ खान ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) की सभा में कुछ मुस्लिम लोगों को श्रीराम के नारे लगाए, उन्हें ऐसा करते देख कर बहुत खुशी हुई. मैं बहुत खुश हूं... अच्छा है देश के अंदर भाईचारा बढ़ रहा है. ये सभी लोगों को दिख रहा है कि हम लोग एक सनातन धर्म से हैं. सभी लोग पहले हिंदू ही थे. उनको मुसलमान बनाया जाता है. जब दुनिया में आते हैं तो हिंदू ही पैदा होकर आते हैं. उनको बाद में मुसलमान बना दिया गया. 

भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ने कहा
भाजपा महिला मोर्चा गंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने कहा, ''जो हमारे श्रीराम थे वही पैगंबर थे, लोगों ने यह मान लिया है. मैं उम्मीद करती हूं कि आगे भी सारे लोग इसी तरीके से भाईचारा बनाते रहें. उन्होंने कहा कि लोग हिंदू मुस्लिम का भेदभाव खत्म करें. मान लें की हम सब एक हैं, कोई अलग नहीं है.

Ghaziabad: सिलेंडर ब्लास्ट से ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिला मकान, 4 लोगों की मौत कई घायल

Trending news