"सेमीफाइनल का ट्रेंड भी बीजेपी के नाम", MP-राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ तेलंगाना में भी चला मोदी मैजिक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1992366

"सेमीफाइनल का ट्रेंड भी बीजेपी के नाम", MP-राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ तेलंगाना में भी चला मोदी मैजिक

PM Modi News: पीएम मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी ने लगातार लोकसभा चुनाव के पहले सेमीफाइनल में उतार-चढ़ाव वाले रुख से अलग अपना ट्रेंड बनाया है. 

Pm Modi

PM Modi Speech after assembly Election Results: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, राजस्थान के साथ तेलंगाना विधानसभा के चुनाव नतीजे साफ हो गए हैं. नतीजों के पहले कांग्रेस तीन राज्यों में जीत के दावे के साथ इसे लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सेमीफाइनल करार दे रही थी. लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया. हालांकि ये सेमीफाइनल वाले मिथक को बीजेपी ने कमोवेश हर बार तोड़ा है. खासकर जब से आंध्र से अलग तेलंगाना और मध्य प्रदेश से अलग छत्तीसगढ़ का गठन हुआ है, तब से ही ऐसा कोई ट्रेंड बीजेपी ने बनने नहीं दिया. मोदी मैजिक के बाद तो ऐसा कभी नहीं हुआ. तेलंगाना में भी बीजेपी का प्रदर्शन खराब नहीं रहा है. वो 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि पहले उसके पास दो सीटें ही थीं.

2014 से शुरू हुए मोदी मैजिक के बाद से ऐसा कभी भी नहीं हुआ. 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने यही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का विधानसभा चुनाव जीता था. लेकिन 2019 में जब मोदी मैजिक का असर दिखा तो बीजेपी ने इन तीनों राज्यों की 65 लोकसभा सीटों से 62 सीटें जीती थीं. 2014 के चुनाव में भी बीजेपी ने इन 65 में से 61 सीटें जीती थीं.

राजस्थान का चुनाव---------------

1998 के चुनाव में कांग्रेस को 153 सीटें मिलीं
1999 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 में से 16 सीटें जीतीं

2003 के चुनाव में बीजेपी ने 120 सीटें जीतीं 
लेकिन 2004 के आम चुनाव में बीजेपी ने 25 में से 21 सीटें कांग्रेस ने जीतीं

राजस्थान
2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 96 सीटों के साथ सत्ता में आई
2009 के चुनाव में कांग्रेस ने 20 और बीजेपी ने चार सीटें जीतीं

2013
बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में 163 सीटें जीतीं
2014 के चुनाव में भी बीजेपी ने सभी 25 लोकसभा सीटें

2018
राजस्थान में बीजेपी सिर्फ 73 सीटों पर सिमट गई
लेकिन 2019 में 24 सीटें बीजेपी को मिलीं

मध्य प्रदेश का ट्रेंड------------------
1998 के चुनाव में 172 सीटें कांग्रेस को मिलीं
1999 के चुनाव में 40 में से 29 सीटें बीजेपी

2003 
बीजेपी ने 173 सीटों के साथ महाविजय पाई
2004 के यूपीए सत्ता में आया, लेकिन एमपी की 25 सीटें बीजेपी को मिलीं

2008 
एमपी चुनाव में बीजेपी ने 143 सीटें जीतकर सत्ता पाई
2009 में कांग्रेस ही केंद्र में थी, लेकिन 16 लोकसभा सीटें बीजेपी को मिलीं

2013
बीजेपी को 165 सीटें विधानसभा चुनाव में मिलीं
2014 में साथ ही 29 में से लोकसभा 27 सीटें बीजेपी ने पाईं 

2018- 
बीजेपी को कांग्रेस से पांच कम यानी 109 सीटें मिलीं
लेकिन 2019 में 28 लोकसभा सीटें भी उसने जीतीं

-----छत्तीसगढ़--------------------

2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 50 सीटें जीतीं
2004 के लोकसभा चुनाव में 10 लोकसभा सीटें भी बीजेपी ने जीती

2008 
बीजेपी ने विधानसभा में 50 सीटें जीत दोबारा सत्ता पाई 
2009 के लोकसभा चुनाव में 11 मे से 10 सीटें जीतीं

2013
भाजपा ने 49 सीटें विधानसभा चुनाव में हासिल कीं
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटें पाईं

2018 के चुनाव में हार के साथ बीजेपी 15 सीटों पर सिमटी
लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे 9 सीटें मिलीं
------------------------

और भी पढ़ें

Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की आंधी में उड़ी BRS, अब KCR का क्या होगा

Election result 2023 live: MP-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने लगाई हैट्रिक, तेलंगाना में कांग्रेस

 

Watch: मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर बोले शिवराज, लाडली योजना पर किया बड़ा वादा

 

 

Trending news