Mau: होली की पार्टी में दोस्तों संग नाच रहे सपा नेता की मौत, 3 बच्चों के पिता के इंतकाल की वजह तलाशने में जुटी मऊ पुलिस
Advertisement

Mau: होली की पार्टी में दोस्तों संग नाच रहे सपा नेता की मौत, 3 बच्चों के पिता के इंतकाल की वजह तलाशने में जुटी मऊ पुलिस

Mau: नसीम खान अपने दोस्तों के साथ पार्टी में गए थे वहीं पर उनकी हालत बिगड़ी, परिजन अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया.... शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया..

Mau: होली की पार्टी में दोस्तों संग नाच रहे सपा नेता की मौत, 3 बच्चों के पिता के इंतकाल की वजह तलाशने में जुटी मऊ पुलिस

प्रकाश पांडे/मऊ: यूपी के मऊ में कोपागंज थाना इलाके के शाहपुर गांव में बुधवार की शाम सपा नेता नसीम खान (45) पुत्र स्वर्गीय इमरान खान की संदिग्ध परिस्थितियों में दोस्त के घर मौत से कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार  सपा नेता नसीम खान अपने दोस्त के घर होली की पार्टी में शामिल होने गये थे. जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में सपा नेता नसीम खान की मौत हो गई.  वहीं से दोस्तों ने नसीम खान के घर सूचना दी.

होली पार्टी में शामिल होने गए थे सपा नेता

मिली जानकारी के अनुसार होली के मौके पर कोपागंज थाना के शाहपुर गांव के रहने वाले सपा नेता नसीम खान पुत्र स्वर्गीय इब्रान खान बुधवार शाम को अपने दोस्त के घर हलधरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर बुलंद गांव में होली की पार्टी में शामिल होने गये थे. जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में सपा नेता नसीम खान की मौत हो गई. वहीं से दोस्तों ने नसीम खान के घर इसकी सूचना दी. 

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
मौके पर नसीम खान के दोनों भाई अजीम खान, तहसीम खां हलधरपुर थाना के जमालपुर बुलंद गांव गये. वहां से अपने भाई नसीम खान को लेकर पहसा स्थित एक अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने कहा कि इनकी पल्स नही चल रही है. वहां से दोनों भाई जिला स्थित एक अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया. उसके बाद शव को लेकर घर वापस चले आये. गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है.

सपा नेता के तीन बच्चे
मृतक सपा नेता के तीन पुत्र व एक लड़की व पत्नी है.सब का रोते रोते बुरा हाल है. इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष कोपागंज अमित मिश्रा ने बताया कि नसीम खान अपने दोस्तों के साथ पार्टी में गए थे वहीं पर उनकी हालत बिगड़ी, परिजन अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामले में छानबीन की जा रही है.

Umesh Pal Murder Case: उस्मान को नहीं यूसुफ लतीफ को मिला था उमेश पाल की हत्या का ठेका, इस वजह से प्लान हुआ कैंसिल

Trending news