गाजीपुर में भी प्रयागराज शूटआउट जैसी घटना का अंदेशा! महंत पप्‍पू गिरि को माफिया मुख्‍तार अंसारी के शूटर के खिलाफ देनी है गवाही
Advertisement

गाजीपुर में भी प्रयागराज शूटआउट जैसी घटना का अंदेशा! महंत पप्‍पू गिरि को माफिया मुख्‍तार अंसारी के शूटर के खिलाफ देनी है गवाही

Umesh Pal murder case : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय के खिलाफ जिला के एडीजे कोर्ट के समक्ष 14 मार्च 2023 को गवाही होनी है. अंगद राय द्वारा गवाही न देने की धमकी दी जा रही है.

गाजीपुर में भी प्रयागराज शूटआउट जैसी घटना का अंदेशा! महंत पप्‍पू गिरि को माफिया मुख्‍तार अंसारी के शूटर के खिलाफ देनी है गवाही

गाजीपुर : महंत पप्‍पू गिरि को 2009 के मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में गवाह न देने की धमकी मिली है. महंत पप्‍पू गिरि का आरोप है कि मुख्‍तार अंसारी के शूटर अंगद राय ने उन्‍हें यह धमकी दी है. बता दें कि माफिया अंगद राय जमानत पर रिहा हुआ है. महंत पप्‍पू गिरि ने सूबे के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ पर भरोसा जताया है. उन्‍होंने कहा कि वह माफिया के खिलाफ गवाही देंगे. 

जेल से बाहर है अंगर राय  
दरअसल, महंत पप्‍पू गिरि ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को एक पत्र भेजा है. इसमें उन्‍होंने बताया कि गाजीपुर में इन दिनों मुख्तार अंसारी का शूटर माफिया अंगद राय रिहा पर बाहर आया है. 2009 के मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में वह गवाह हैं. ऐसे में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय के खिलाफ जिला के एडीजे कोर्ट के समक्ष 14 मार्च 2023 को गवाही होनी है. अंगद राय द्वारा गवाही न देने की धमकी दी जा रही है. 

यह है पूरा मामला 
बता दें कि मामला सदर कोतवाली के डिलिया गांव का है, 2009 में इसी गांव से महंत पप्पू गिरि की पत्‍नी प्रधान थीं. आरोप है कि मुख्तार अंसारी के शूटरों में शुमार अंगद राय द्वारा प्रधानपति महंत पप्पू गिरि से रंगदारी मांगा जा रहा था. रंगदारी न देने पर पप्पू गिरि के साथ मारपीट की गई थी. इसमें पप्पू गिरि ने 2009 में सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. 

प्रयागराज हत्‍याकांड के बाद सदमे में पप्‍पू गिरि 
इसी मुकदमे में 14 मार्च को न्यायालय में महंत पप्पू गिरि की गवाही के लिए समन भेजा गया है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा अंगद राय पेशेवर अपराधी है और माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर है. उसके खिलाफ गवाही देनी है जिससे मुझे जान और माल का खतरा है. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड पर कहा कि उमेश पाल के साथ सरकारी गनर थे उसके बावजूद भी उनकी हत्या कर दी गई, लेकिन हमको गवाही करनी है तो उनके खिलाफ जरूर गवाही देंगे. पप्‍पू गिरि ने सुरक्षा की मांग की है. क्योंकि अंगद राय जेल से बाहर है. 

WATCH: अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा तेज, जफर अहमद के बाद सफदर अली के घर पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी

Trending news