यूपी- उत्तराखंड समाचार:कासगंज में चार साल की बच्ची के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1253642

यूपी- उत्तराखंड समाचार:कासगंज में चार साल की बच्ची के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले में आज  एक बार फिर होगी कोर्ट में सुनवाई होगी. ज़ुबैर की ज़मानत अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट मंगलवार को  सुनवाई करेगा.

 यूपी- उत्तराखंड समाचार:कासगंज में चार साल की बच्ची के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
LIVE Blog

 उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले में आज  एक बार फिर होगी कोर्ट में सुनवाई होगी. ज़ुबैर की ज़मानत अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट मंगलवार को  सुनवाई करेगा. रामपुर मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में आज़म खान पेश हो सकते हैं. मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई मंगलवार को होगी. रिवीजन के लिए जिला जज की अदालत में लगी याचिका पर सुनवाई होगी.

12 July 2022
23:00 PM

बाराबंकी: योगी सरकार राजस्व विभाग में करेगी क्रांतिकारी बदलाव, जमीनों की पैमाइश के सिस्टम को हाईटेक बनाएगी योगी सरकार, योगी सरकार में राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने किया बड़ा ऐलान, जरीब से नहीं अब ईटीएस मशीन से होगी जमीनों की नापजोख, बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा जमीन की पैमाइश का तरीका होगा बंद, जल्द ही हर तहसील को ट्रायल के लिए पांच-पांच ईटीएस मशीनें देगी सरकार. 

22:51 PM

बागपत: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें पुलिस ने जिला न्यायालय में सरेंडर करने आया शातिर बदमाश अचानक से फरार हो गया था और पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करया गया है.

22:37 PM

कासगंज: 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को दिया गया अंजाम, खेत पर अकेला देख आरोपी ने मासूम बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मासूम बच्ची को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला

 

22:30 PM

लखनऊ: अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) अरविंद कुमार आर्या और सहायक अभियंता (एई) विनय कुमार राम बर्खास्त होंगे. बस्ती में हुई 43.95 करोड़ रुपये के सड़क घोटाले में शासन स्तर से भी इन्हें दोषी ठहरा दिया गया है. उच्चस्तर पर इनकी फाइल तलब कर ली गई है. 2017-18 और 2018-19 में बस्ती में 300 से ज्यादा सड़कों के निर्माण के लिए धनराशि दी गई थी.

22:28 PM

लखनऊ: नशे के लिए पैसे देने से मना करने पर नाराज होकर तीनों युवकों ने पड़ोसी भगवानदीन की हत्या कर दी. भगवानदीन से मांगे थे युवकों ने पैसे, हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तीनों आरोपियों को कुछ देर में गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया. 

22:00 PM

लखनऊ: जांच कमिटी गठित होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले, 5 स्वास्थ्य अधिकारियों के हुए तबादले

21:54 PM

रायबरेली: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. यहां गंगा के प्रमुख घाट सरेनी,डलमऊ और ऊंचाहार पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही कांवड़ यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मार्ग प्रकाश व्यवस्था समेत मार्गों को भी दुरुस्त कराया गया है. रास्ते में उनके ठहरने वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके अतिरिक्त शहर के जगमोहनेश्वर मंदिर समेत तीन अन्य शिव मंदिरों पर भी जल चढ़ाने के दौरान कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसके पूरे इंतजाम किए गए. यहां पुलिस अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.

21:41 PM

बलिया: पटाखा फोड़ने के दौरान 4 बच्चे हुए घायल, घायलों में 3 लड़के एक लड़की. सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव का मामला.

21:40 PM

महाराजगंज: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी.

21:21 PM

बरेली: एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए कोई भी मैसेज भेजकर पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है.

21:21 PM

दिल्ली यूपी समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेग.कोर्ट ने नोटिड के बाद यूपी सरकार ने हलफनामा दाखिल कर कहा है जो कार्रवाई हुई, वो पूरी कानूनी प्रकिया का पालन करते हुए हुई है. अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई का दंगों से कोई सम्बंध नहीं है. दंगो के मामले में अलग से कार्रवाई हुई है, जिन अवैध निर्माण को हटाया गया है, उनको हटाने के लिए नोटिस बहुत पहले ही जारी कर दिया गया था.

 

20:18 PM
डीआरएम कार्यालय में सीबीआई का छापा 
आगरा: पर्सनल विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. ऑपरेटिंग विभाग के कर्मचारी ने की थी शिकायत. बाबू को पकड़ने के लिए बाद छानबीन में जुटी सीबीआई टीम.
19:49 PM
शराब माफिया की 1 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क 
सीतापुर: अपराध में संलिप्त होकर अर्जित की गई थी. संपत्ति शराब माफिया पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई. महमूदाबाद कोतवाली इलाके का मामला.
19:47 PM
तबादलों में गड़बड़ियों पर सीएम योगी का एक्शन जारी
लखनऊः मुख्यमंत्री ने PWD में ट्रांसफर में गड़बड़ी का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी. तीन IAS अफसरों की कमेटी करेगी. पूरे मामले की पड़ताल APC मनोज सिंह, ACS संजय भूसरेड्डी और ACS देवेश चतुर्वेदी की कमेटी 2 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया. स्वास्थ्य विभाग के बाद अब PWD में तबादलों के लेकर सीएम ने जांच का आदेश दिया.
19:42 PM

Alt fact check के मोहम्मद जुबेर पर दर्ज केस के लिए SIT बनाई गई 
लखनऊः आईजी जेल डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह और डीआईजी एसआईटी अमित वर्मा SIT में शामिल. मोहम्मद जुबेर पर सीतापुर के खैराबाद, लखीमपुर के मोहम्मदी, गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर, मुजफ्फरनगर के चरथावल और हाथरस के सिकंदराराऊ और हाथरस के कोतवाली में केस दर्ज है. गठित की गई SIT विवेचना में मदद के लिए एडिशनल एसपी, co, इंस्पेक्टर की टीम गठित करेगी.

19:34 PM

उत्तराखंड में कोरोना का शतक  
देहरादून: आज कोरोना पॉजिटिव के 102 मामले. आज उत्तराखंड में कोरोना के 102 मामले आए. कोरोना फिर बढ़ने लगा. मौजूदा वक्त में 372 एक्टिव मामले, तो 52 लोग ठीक हुए. सैंपल पॉजिटिविटी रेट 5.48 प्रतिशत, जबकि रिकवरी 95.75 प्रतिशत  है.

18:41 PM

उदयवीर ने अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर के साथ होने वाली मुलाकात का किया खंडन 
अखिलेश यादव और भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर उदयवीर ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का ओमप्रकाश राजभर से मिलने का अभी कोई प्लान नहीं है.

 

18:36 PM

पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 623 रिक्तियों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थी सफल घोषित 
प्रयागराज यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी सबसे बड़ी खबर. पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित. पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थी सफल घोषित. 623 रिक्तियों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता मुख्य परीक्षा का रिजल्ट.  जल्द ही जारी होगी इंटरव्यू की तारीख. 23 मार्च से 27 मार्च के बीच हुई थी पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा. प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में हुई थी मुख्य परीक्षा. मुख्य परीक्षा में 5957 अभ्यर्थी हुए थे शामिल. 

 

 

18:36 PM

एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश नहीं हुए आजम खान, 20 जुलाई को होगी सुनवाई
रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में आजम खान पेश नहीं हुए. माफी की लगाई एप्पलीकेशन. कोर्ट में डूंगरपुर प्रकरण मामले में सुनवाई के लिए 20 जुलाई लगाई गई. कोर्ट में डूंगरपुर ओर यतीमखाना प्रकरण के मामलो में सुनवाई चल रही है. आज यतीमखाना प्रकरण मामले में गवाही की प्रक्रिया हुई. कल भी इस मामले में सुनवाई होगी. आरोप था कि आजम खां के इशारे पर यतीमखाना बस्ती में रह रहे लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट की गई थी. बुलडोजर चलाकर उनके घरों को ध्वस्त कर दिया गया.

17:19 PM

रेलवे की हाईटेंशन लाइन से एक व्यक्ति को लगा करंट
लखनऊ में पतंग की डोर से रेलवे की हाईटेंशन लाइन से एक व्यक्ति को करंट लग गया. नागरिक सुरक्षा के एक वार्डन ने जीआरपी को जानकारी दी. घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. मामला नाका थाना इलाके का है.

 

16:54 PM

1984 सिख दंगों की एसआईटी को मिली सफलता, 3 आरोपितों को किया गिरफ्तार
कानपुर: 1984 सिख दंगों की एसआईटी को मिली सफलता. एसआईटी ने 3 और आरोपितों को किया गिरफ्तार. राजन लाल पांडे निवासी नौबस्ता,दीपक निवासी विश्व बैंक बर्रा, धीरेंद्र कुमार तिवारी वाई ब्लॉक किदवई नगर सभी आरोपी. अभी तक 18 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी.

16:32 PM

ज्ञानवापी मामले में हो रही सुनवाई, शामिल हुए 48 लोग
वाराणसी कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव ने मजबूती से अपना पक्ष रखा. वहीं, दोपहर 2 बजकर 15 मिंट पर सुनवाई शुरू हुई. सुनवाई के दौरान कानूनी पहलुओं पर ही दलीलें रखी गई. मुस्लिम पक्ष के वकील आज मुस्लिम पक्ष पूरी कर सकता है अपनी दलीलें. हिंदू पक्ष को भी मिल सकता है अपना पक्ष रखने का मौका.

16:32 PM

एक मह की बेटी को इंसाफ दिलाने शव लेकर मां पहुंची एसपी दफ्तर, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई में एक माह की बेटी की शव लेकर इंसाफ की खातिर एक मां एसपी दफ्तर पहुंची. महिला ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. दरअसल, 6 दिन पूर्व पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट के चलते दंपत्ति और उनकी एक माह की बेटी घायल हो गई थी. आज उपचार के दौरान बेटी की मौत हो गई. मां का आरोप है कि पति पत्नी बेटी को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे, जहां मौजूद सब इंस्पेक्टर ने गाली गलौज कर उन्हें भगा दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार बेटी की लाश लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. जहां अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम कराने और पूरे मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

14:24 PM

अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस दास की ताजमहल परिसर में प्रवेश की मांग वाली याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए ASI के डायरेक्टर, डीएम आगरा और एसएसपी आगरा सहित ताजमहल के सिक्योरिटी इंचार्ज से चार हफ्ते में जवाब मांगा है. 

13:43 PM

आरोपी दारोगा वसी अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धर्म छिपाकर हिंदू महिला का दुष्कर्म करने के आरोपी दारोगा वसी अहमद के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 420, 376 सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवाया है. पीड़िता ने सोमवार को मामले में तहरीर देकर केस दर्ज कराने की मांग की थी. आरोप है कि दारोगा ने अपना धर्म व असली नाम छिपाया. दारोगा ने अपना नाम रिंकू शुक्ला बताकर युवती से दोस्ती कर ली. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. आरोप है कि दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बना लिए. 

13:18 PM

कुछ लोग शुक्रवार को बना रहे पत्थरवार- इंद्रेश कुमार
संघ के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. रुड़की के जीवनदीप आश्रम में पहुंचे इंद्रेश कुमार ने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं. धर्म और समुदाय के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय का इबादत का दिन है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे पत्थरवार बना दिया है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि माहौल खराब ना हो. 

13:03 PM

200 जवानों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
पुलिस लाइन मे हुई पासिंग आउट परेड 2 सौ जवानों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. 6 महीने का गहन प्रशिक्षण लेने के बाद अब PAC की बटालियन में शामिल होंगे. विपिन कुमार मिश्रा IG चित्रकूट धाम मंडल ने शपथ दिलाई है. 

12:55 PM

स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले में गड़बड़ियों का सीएम योगी ने लिया संज्ञान 
स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले में गड़बड़ियों का सीएम योगी ने संज्ञान ले लिया. सीएम योगी ने तबादले पर रिपोर्ट तलब की है. स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, ACS होम अवनीश अवस्थी और संजय भूसरेड्डी को रिपोर्ट तैयार करने का ज़िम्मा दिया गया है. दोनों अधिकारियों को पूरे मामले में आख्या तैयार कर 2 दिनो में रिपोर्ट देनी है. पिछले दिनो स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने तबादलों पर पत्र लिखकर सवाल उठाए थे. 

 

12:55 PM

उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने अभी तक जहां 100 दिन के लिए रोडमैप तैयार किया था. अब वही विभाग 3 साल तक के लिए योजना बनाने जा रहे हैं. पशु मत्स्य पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि अब सरकार 3 साल के लिए प्लान तैयार करने जा रही है. जब 2025 में उत्तराखंड जब साल का होगा. ताकि उत्तराखंड स्वावलंबी बन सके. 

 

11:38 AM

रूद्रप्रयाग: जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु कर रहे हैं केदार बाबा की यात्रा
भगवान भोले की यात्रा इस मौसम में करना किसी खतरे से खाली नहीं है. जान जोखिम में डाल कर श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. रास्ते में कितने रोड़े आ जा रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए चिन्ता की बात नहीं है. सब कुछ बाबा के ऊपर छोड़कर उनके दरबार पहुंचना चाह रहे हैं.

11:24 AM

बिजनौर: मूसलाधार बारिश ने खोली नगरपालिका के अफसरों की पोल
बारिश का पानी स्कूलों, पुलिस चौकी और रामलीला मैदान में भरा. तीन-तीन फिट से ऊपर भरा पानी. सीएम के आदेश के बावजूद नगरपालिका अफसर नहीं करा रहे नालों की सफाई. बिजनौर के झालू नगरपालिका इलाके का मामला.

11:24 AM

कानपुर: गश्त पर रात में निकला सिपाही नाले में पड़ा मिला 
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस सिपाही को अस्पताल लेकर पहुंची. हैलट में डॉक्टरों ने पुलिसकर्मी को किया मृत घोषित. चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके की घटना.

10:44 AM
पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड सम्पन्न
बिजनौर-आरटीसी में पूरा हुआ PAC के 185 जवानों का  प्रशिक्षण. पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई. PAC के 185 रिकरुट ने पासिंग आउट परेड के दौरान खाई देश सेवा की शपथ. पासिंग आउट परेड के दौरान डीएम एसपी सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा.
10:21 AM

लखनऊ- रामपुर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर CM योगी ने लिया संज्ञान
 उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद रामपुर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को  4-4 लाख रुपये और घायलों को अनुमन्य राशि प्रदान करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

10:19 AM

लखनऊ-जेल में डॉक्टर वाईएस सचान की मौत का मामला 
CBI स्पेशल कोर्ट ने मौत को हत्या और साजिश माना है. तत्कालीन जेलर, डिप्टी जेलर, बंदी रक्षक पर आरोप ,सभी आरोपियों को पक्ष रखने के लिए 8 अगस्त को तलब किया है. NHRM घोटाले में जेल में बंद डॉ.सचान की जून 2011 मौत हो गई थी.

10:08 AM

ऋषिकेश में गंगा उफान पर
ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा से महज एक मीटर नीचे बह रही है.मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बाद केंद्रीय जल आयोग द्वारा सतर्कता बरतते हुए गंगा के जल स्तर पर पैनी नजर रख रहा है. वहीं रोज पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जल स्तर धीरे धीरे बढ़ने लगा है. केंद्रीय जल आयोग के साइड मॉनिटरिंग कार्यालय के अनुसार गंगा का चेतावनी स्तर 338.48 है जबकि चेतावनी का स्तर 339.50 है.  जिसके चलते गंगा इस समय चेतावनी रेखा से मात्र एक मीटर नीचे बह रही है.

09:47 AM

युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा:संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप. हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के रुपवास बाईपास के गोल चक्कर के पास की घटना.

09:37 AM
 छत से गिरने से अधेड़ की मौत
बांदा -संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से अधेड़ की मौत. युवक छत पर अकेले सो रहा था. तिंदवारी थाना क्षेत्र के शंकर नगर की घटना
09:13 AM

दो छात्रों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 
लखनऊ-दो अलग-अलग घटनाओं में दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों घटनाएं पारा कोतवाली क्षेत्र की हैं. पहला छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और दूसरा टीएसएम हॉस्पिटल में नर्सिंग का छात्र था.

09:10 AM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 जुलाई को गोरखपुर दौरे पर 
सीएम योगी 12 जुलाई को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

08:42 AM

एसआईटी ने कोर्ट में दाखिल की केस डायरी 
कानपुर 3 जून को नई सड़क पर हुई हिंसा का मामला एसआईटी ने कोर्ट में केस डायरी दाखिल की है. एसआईटी की केस डायरी में बड़ा खुलासा हुआ है. उपद्रवियों को बवाल करने के लिए रुपये दिए गए थे पत्थर चलाने वालों को 500 से 1000 रुपये दिए गए. ठेले पर पत्थर लाने वालों और पेट्रोल बम चलाने वालों को दि गए 5 हजार रुपये पकड़े जाने पर न्यायालय में भी मुफ्त में अधिवक्ता दिलाने का आश्वसन दिया गया था.

08:24 AM
प्रयागराज में एआईएमआईएम के ढाई सौ कार्यकर्ता छोड़ेंगे पार्टी
जिला अध्यक्ष शाह आलम के समर्थन में पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का लिया है फैसला, मंगलवार को जिला महासचिव फैसल वारसी की अगुवाई में पार्टी के ढाई सौ कार्यकर्ता देंगे सामूहिक इस्तीफा, अटाला हिंसा मामले में जिला अध्यक्ष शाह आलम के आरोपी बनने के बाद प्रदेश नेतृत्व की तरफ से मदद ना करने का लगाया गया आरोप.
08:10 AM

मोहम्मद ज़ुबैर की ज़मानत अर्जी पर सुनवाई
ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की ज़मानत अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से ज़मानत अर्जी खारिज होने के आदेश को ज़ुबैर ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी है. सोमवार को सीतापुर जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया. 

 

08:06 AM

प्रयागराज अटाला हिंसा-मोहम्मद जावेद की जमानत अर्जी पर सुनवाई
अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी. दस जून को प्रयागराज के अटाला में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड है जावेद. खुद को निर्दोष बताते हुए मोहम्मद जावेद ने जमानत अर्जी  दाखिल की है. मौजूदा समय में देवरिया जेल में बंद है हिंसा का मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद.​

 

08:02 AM

प्रयागराज अटाला हिंसा-मोहम्मद जावेद की जमानत अर्जी पर सुनवाई
अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी. दस जून को प्रयागराज के अटाला में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड है जावेद. खुद को निर्दोष बताते हुए मोहम्मद जावेद ने जमानत अर्जी  दाखिल की है. मौजूदा समय में देवरिया जेल में बंद है हिंसा का मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद.​

 

07:55 AM

काशी में आज होगी ज्ञानवापी मामले में जिला कोर्ट में सुनवाई
जिला जज एके विश्वेश दोपहर 2 बजे से ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में केस की मेरिट पर सुनवाई करेंगे.  4 जुलाई को भी कोर्ट में सुनवाई हुई थी. मुस्लिम पक्ष ने 52 बिंदुओं पर अदालत के सामने दलीलें पेश की थीं.

07:38 AM

अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़
भदोही में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है इस मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया है. वहीं मौके से दो अपराधी भागने में सफल हुए हैं. पुलिस ने एक बाइक और एक पिस्टल बरामद की है. घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि जो अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है उस पर विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं. फरार हुए जो दो अपराधी हैं उनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.

07:31 AM

पेट्रोल पंप पर कर्मियों के साथ दबंगों ने जमकर की मारपीट, घटना CCTV कैमरे में कैद
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर एक बाइक पर सवार होकर आये युवकों ने पैसों को लेकर हुये विवाद के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप कर्मियों लाठी डंडों से हमला बोल दिया और पेट्रोल पंप कर्मियों को दौड़ा दैडाकर जमकर पीटा. पेट्रोल पम्प कर्मियों के साथ मारपीट की ये सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी. घटना नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत महरौनी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है 10 तारीख की रात 12 बजे के बाद दो युवक अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिये पम्प पर आये ,जहां सो रहे पेट्रोल पंप कर्मियों को पेट्रोल डालने में देरी हो गयी.  जिसके बाद जब पेट्रोल पंप कर्मियों ने पेट्रोल के पैसे मांगे तो दबंग युवकों ने अपने कुछ कण्य साथियों को बुलाकर पेट्रोल पम्प कर्मियों के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी और साथ हो पेट्रोल पम्प के केबिन में घुसकर वहां भी तोड़फोड़ की. वारदात की पूरी वीडियो पम्प पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गयी. शिकायत के आधार पर नाराहट पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

07:27 AM

उत्तराखंड कोटद्वार में दुकान में लगी भीषण आग से सारा सामान जलकर खाक
सोमवार देर रात को कोटद्वार के बीचो-बीच स्थित झंडा चौक के निकट सितारा टेलर की दुकान में लगी भीषण आग से सारा सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान और उसमें रखा सामान जलकर पूरी तरह से ख़ाक हो गया. यह अग्निकांड और भीषण हो सकता था और इसकी चपेट में और भी दुकाने आ सकती थी लेकिन तब तक दमकल विभाग की टीम ने इस पर काबू पा लिया था.उधर दूसरी ओर सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी छानबीन चल रहीं है.

07:11 AM

संभल-आपसी विवाद शख्स पत्नी की हत्या कर खुद पहुंचा थाने
जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाने इलाके के गांव में महिला की हत्या की हैरान करने बाली वारदात सामने आई है. घरेलू कलह के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.  हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स खुद थाने पहुंच गया और अपनी पत्नी का हत्या का जुर्म कबूल करते हुए पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

07:09 AM

अजमेर दरगाह के मौलानाओं के भड़काऊ बयान पर परमहंस दास का पलटवार
मस्जिदों और मदरसों में दी जा रही है आतंकवाद और जेहाद की ट्रेनिंग. उन्होंने कहा कि हिंदुओ की नृसंज हत्या को रोकने के लिए हमने रोड मैप तैयार किया है.

 

Trending news