Noida Twin Tower Demolition: भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ा ट्विन टावर आज जमींदोज़ कर दिया गया. 28 अगस्त वह ऐतिहासिक दिन रहा, जब दोपहर ठीक 2.30 बजे चेतन दत्ता ने वह हरा बटन दबाया, जिससे ट्विन टावर एपेक्स और सियान को ढहा दिया गया. इस ऐतिहासिक पल का हर अपडेट आपको इस खबर में मिल जाएगा...
Trending Photos
Live Noida Twin Tower Demolition: 28 अगस्त की दोपहर 2.30 बजे Supertech Twin Towers जमीनदोज कर दिए गए. इसके लिए 3700 किलोग्राम बारूद का इस्तेमाल किया गया था. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इतनी बड़ी इमारत को ढहाया गया. अब चारों तरफ धूल का गुबार है. हालांकि, प्रशासन ने दावा किया है कि 15-20 मिनट के अंदर यह धूल नीचे बैठ जाएगी. शाम 6.30 बजे तक आसपास रहने वाले अपने घर वापस आ सकते हैं. अब समय है अपना ख्याल रखने का और जिन्हें फेफड़ों और सांस की दिक्कत है, उन्हें बच के रहने की.