Lakhimpur Kheri road accident : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है.
Trending Photos
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बहराइच रोड़ पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुख जताया है. सीएम योगी ने घायलों का तत्काल इलाज कराने का निर्देश दिया है.
ऐसे हुआ हादसा
यह भीषण सड़क हादसा सदर कोतवाली के पनगी खुर्द गांव के पास हुआ है. यहां शनिवार शाम को ऐरा रोड पर पनगी खुर्द गांव के पास एक स्कूटी की कार से टक्कर हो गई. इसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई. इसी बीच लखीमपुर खीरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ कौ रौंद दिया.
मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर एसपी गणेश प्रसाद साहा भी पहुंच गए. एसपी ने कहा कि घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 28, 2023
Watch : कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारकर छत पर घुमाया, एक स्कूटी सवार की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती