Bhojpuri Movie: खेसारी लाल यादव की फिल्म 'बाप जी' को यहां देख फ्री में, काफी दिलचस्प है कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1346224

Bhojpuri Movie: खेसारी लाल यादव की फिल्म 'बाप जी' को यहां देख फ्री में, काफी दिलचस्प है कहानी

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)  ,काजल राघवानी (kajal Raghwani) और ऋतु सिंह (Ritu Singh) की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'बाप जी' को अब आप फ्री में देख सकते हैं.

Bhojpuri Movie: खेसारी लाल यादव की फिल्म 'बाप जी' को यहां देख फ्री में, काफी दिलचस्प है कहानी

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Film Baap Ji on Youtube: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)  ,काजल राघवानी (kajal Raghwani) और ऋतु सिंह (Ritu Singh) की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'बाप जी' को अब आप फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड भोजपुरी यूट्यूब पर भी आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में हुई है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर मनोज टाइगर पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं. 

बाप जी फिल्म हैं आठ गाने 
भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारी लाल यादव की फिल्‍म 'बाप जी'  की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सिद्धार्थनगर के खूबसूरत वादियों में की गई है. इस फिल्‍म के निर्माता गोविन्द भाई और प्रेम सागर हैं और फिल्म के निर्देशक देव पांडेय हैं. फिल्म में कुल आठ गाने हैं. इस फिल्म में काजल राघवानी की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और ऋतृ सिंह की जोड़ी धमाल मचा रही है. 

परिवाररिक फिल्म है  'बाप जी'
'बाप जी' एक परिवारिक भोजपुरी फिल्म है. इस फिल्म में बाप और बेटे के रिश्ते की अनोखी दास्तां को दिखाने का प्रयास किया गया है. बेटे की भूमिका में खेसारीलाल यादव और पिता के किरदार में मनोज टाईगर नजर आ रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री फुल इंटरटेनिंग है.एक्ट्रेस ऋतु सिंह का लुक काफी दिलचस्प है. इस फिल्म के गानों में काजल राघवानी और संभावना सेठ ने अपनी मोहक अदा का जलवा बिखेरा है. 

फिल्म के निर्देशक देव पांडेय ने फिल्म की कहानी को बखूबी से पर्दे पर उतारा है. गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म 'बाप जी' के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं. फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं. फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई हैं. लेखक अरविंद तिवारी हैं. संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं.

फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, ब्रिजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा हैं. 

Bhojpuri Song: इंडियन ब्यूटीफुल गर्ल ने अंतरा सिंह प्रियंका के गाने पर जमकर मटकाया कमर, वीडियो मचा रहा धमाल

Trending news