गहने छीन कर भाग रहे बदमाश को महिला ने सीखाया सबक, अब नहीं कर पाएगा अपराध
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1558380

गहने छीन कर भाग रहे बदमाश को महिला ने सीखाया सबक, अब नहीं कर पाएगा अपराध

एक शातिर बदमाश ने अकेली महिला को देखकर उसके जेवर छीनने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने उसके साथ जो किया, उससे वह आगे अपराधिक वारदात करने से पहले दस बार सोचेगा.

गहने छीन कर भाग रहे बदमाश को महिला ने सीखाया सबक, अब नहीं कर पाएगा अपराध

अली मुक्ता/कौशांबी : जिले में एक महिला शनिवार को एक कटी उंगली लेकर थाने पहुंची. कटी उंगली देख कर थाने में हड़कम्प मच गया. महिला ने कटी उंगली के पीछे की जो कहानी बताई उसे सुनकर हर कोई महिला के साहस की तारीफ कर रहा है. घटना करारी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव की रहने वाली नीता देवी शुक्रवार की शाम म्योहर बाजार से सब्जी लेकर अपने गांव पैदल लौट रही थी. जैसे ही वह सुनसान जगह पर पहुंची तो पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति उस पर झपट पड़ा.

शातिर बदमाश को सिखाया सबक

बदमाश उसके जेवर छीनने का प्रयास करने लगा. जब महिला ने चिल्ला कर शोर मचाना चाहा तो, उसने महिला का मुंह बंद करने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने साहस का परिचय देते हुए छिनैती कर रहे बदमाश की उंगली मुंह से काट ली और शोर मचाया. जब तक आस पास गांव के लोग मौके पर पहुंचते बदमाश छिनैती कर भाग निकला. इस बीच छीना झपटी में महिला के चेहरे पर खरोच व चोट लगी है. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 25 लाख लोगों की होगी कैंसर जांच, 6 जिलों में बनेगा कैंसर बोर्ड

लोगों ने साहक की तारीफ की
शनिवार को महिला कटी उंगली लेकर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी दास्तान सुनाई. महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें सोने का लाकेट चैन पट्टी व 4000 रुपये छीने जाने की बात बताई है. महिला का कारनामा जिसने भी सुना वह महिला के साहस की तारीफ किये बिना नही रह सका. फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Caste Census: जातिगत जनगणना को लेकर सपा प्रवक्ता ने सीएम योगी से पूछे ऐसे सवाल, योगी आदित्यनाथ क्या देंगे जवाब

Trending news