Kanpur Airport : कानपुर एयरपोर्ट का कायाकल्प, हवाई यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं, योगी 26 को करेंगे उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1709242

Kanpur Airport : कानपुर एयरपोर्ट का कायाकल्प, हवाई यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं, योगी 26 को करेंगे उद्घाटन

Kanpur Airport : उत्तर प्रदेश को चार चांद लगाने के लिए प्रदेश सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. सालों से तमान उतार चढाव के बाद आखिरकार कानपूर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का काम लगभग पूरा हो गया है. कानपुर के लोगों के लिए यह गर्व का पल होने वाला है.

Kanpur Airport : कानपुर एयरपोर्ट का कायाकल्प, हवाई यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं, योगी 26 को करेंगे उद्घाटन

कानपुर  उत्तर प्रदेश को चार चांद लगाने के लिए प्रदेश सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. सालों से तमाम उतार चढाव के बाद आखिरकार कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल (Kanpur Airport New Terminal) का काम लगभग पूरा हो गया है. कानपुर के लोगों के लिए यह गर्व का पल होने वाला है. क्योंकि 26 मई को कानपूर एयरपोर्ट का शुभारंभ होने जा रहा है.

ये खास बड़े बदलाव 

न्यू टर्मिनल बिल्डिंग 6242 वर्ग किलोमीटर में बना है, मौजूदा टर्मिनल से 16 गुना ज्यादा क्षेत्रफल
400 हवाई यात्रियों को संभालेगा एक समय में, अभी सिर्फ 50
8 चेक इन काउंटर होंगे, ताकि हवाई यात्रियों को सुविधा हो
3 कन्वेयर बेल्ट, डिपार्चर-अराइवल हॉल भी होगा
850 वर्ग मीटर में रिटेल स्टोर और खाने पीने की जगह होगी
150 कारों की पार्किंग और दो बस पार्किंग की सुविधा
ए-321 और बी-737 जैसे बड़े विमान भी यहां आसानी से उतर सकेंगे

Pauri: बंदरों के झपट्टे से छत से गिरी महिला और दोनों टांगें टूटीं, उत्तराखंड में बढ़ रहा बंदरों का आतंक

जल्द शुरू होगी उड़ान 
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 26 मई को कानपुर में नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ  भाजपा के तमाम दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 

प्रशासन दे रहा फाइनल टच 
कानपुर एयरपोर्ट के नए नए टर्मिनल को फाइनल टच देने के लिए प्रशासन ने लगभग सभी काम पूरा कर लिया है. इसकी समीक्षा लगातार कानपुर के जिलाधिकारी से लेकर मंडलायुक्त कर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर बताया कि कानपुर वासियों को एयरपोर्ट के माध्यम से बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया करवाई जाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.  
 
इन शहरों के लिए भरी जाएगी उड़ान
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर  एयरपोर्ट (Kanpur Airport) से दिल्ली बेंगलुरु के अलावा मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध होगी. वहीं एयरपोर्ट अधिकारीयों की जानकारी के अनुसार नई बिल्डिंग में हाईटेक ग्लोसाइन बोर्ड लगाया गया है. जो पांच सौ मीटर दूर से दिखेगा.   

 

WATCH: अलीगढ़ में दिखी तालिबान जैसी हैवानियत, छेड़छाड़ के आरोपी लड़के को नंगा घुमाया, गुप्तांग में डाली कील

Trending news