JEE Main Result 2023: jeemain.nta.nic.in पर सेशन 1 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1561356

JEE Main Result 2023: jeemain.nta.nic.in पर सेशन 1 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

JEE Main Result 2023 out: एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन सेशन वन की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in  पर जाकर स्कोरकार्ड ( JEE Main Scorecard 2023) चेक कर सकते हैं. 

JEE Main Result 2023: jeemain.nta.nic.in पर सेशन 1 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

JEE Main Result 2023 out: एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन सेशन वन की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in  पर जाकर अपना स्कोरकार्ड ( JEE Main Scorecard 2023) चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आप इसे बेहद आसानी से डाउनलोड भी कर पाएंगे. बता दें कि जेईई मेन 2023 सेशन 1 के लिए कुल 8.6 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 

How To Download JEE Main Scorecard 2023: ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेन स्कोरकार्ड 2023
- सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद आपको होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन की जानकारी दर्ज करें और लॉग-इन करें.
- इसके बार आपकी स्कीन पर स्कोरकार्ड आ जाएगा. 
- इसके आप डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. 

सेशन-2 के लिए 7 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन ( j
बता दें कि सेशन 1 का के लिए जारी स्कोरकार्ड फाइनल नहीं है. सेशन 1 की परीक्षा और स्कोरकार्ड जारी होने के बाद अब सेशन-2 की परीक्षा अप्रैल 2023 में होगी. इसका स्कोरकार्ड जारी होने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. सेशल-2 के लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है, उम्मीदवार 7 मार्च तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

 

कब हुई थी जेईई मेन परीक्षा 2023
एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा की तारीखों का इंतजार छात्र लंबे समय से कर रहे थे. बता दें सेशन-1 के लिए यह परीक्षा 24 से 31 जनवरी 2023 के बीच दो शिफ्टों में कराया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई. परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, उर्दू समेत कुल 13 भाषाओं में किया गया. बता दें परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई. 

 

Trending news