भारतीय रेलवे ने सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया है. हालांकि यह बदलाव स्थाई है. जानकारी के मुताबिक, सियालदह एवं गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
Trending Photos
Indian Railway Update: भारतीय रेलवे ने सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया है. हालांकि यह बदलाव स्थाई है. जानकारी के मुताबिक, सियालदह एवं गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. रेलवे ने 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन को 5 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया है. यह यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
स्पेशल ट्रेन का संचालन
जानकारी के मुताबिक, पहले से चलाई जा रही सियालदह-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को अतिरिक्त 5 फेरों के लिए किया जाएगा. इसी प्रकार वापसी में गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 4, 11, 18, 25 जुलाई एवं 1 अगस्त को 5 अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा.
ट्रेन का रूट
गोरखपुर से यह समर स्पेशल ट्रेन शाम सात बजकर 5 मिनट बजे निकलकर अगले दिन दोपहर सवा एक बजे सियालदह पहुंचती है. यह स्पेशल ट्रेन झाझा, किऊल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते चलाई जा रही है.
गोरखपुर-सुभागपुर-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 05447/05448 गोरखपुर-सुभागपुर-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल अब 7 जुलाई से गोंडा तक चलेगी. 05477 गोरखपुर-गोंडा स्पेशल 7 जुलाई से गोरखपुर से सुबह 5.50 बजे चलेगी और गोंडा दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05448 गोंडा-गोरखपुर स्पेशल 7 जुलाई से गोंडा से दोपहर 3.45 बजे चलेगी और गोरखपुर रात 10.15 बजे पहुंचेगी.
हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल
गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल का संचालन विस्तारित समय के अनुसार 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को भी किया जाएगा. यह ट्रेन हावड़ा से रात 12 बजकर मिनट बजे चलकर उसी दिन 2.15 बजे दोपहर को रक्सौल पहुंचती है.
इसके अलावा गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल का संचालन अब 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को भी किया जाएगा. यह ट्रेन रक्सौल से 15.45 बजे चलकर अगले दिन 6.30 बजे हावड़ा पहुंचती है.
WATCH LIVE TV