उत्तराखंड चुनाव पर #ZeeOpinionPoll देख गदगद हुए हरीश रावत, देवभूमि की जनता से की ये अपील
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1073235

उत्तराखंड चुनाव पर #ZeeOpinionPoll देख गदगद हुए हरीश रावत, देवभूमि की जनता से की ये अपील

ZEE MEDIA-DesignBoxed के सर्वे में उत्तराखंड में कांग्रेस को कुल 33 से 37 और भाजपा को 31 से 35 सीटें मिलने का अनुमान है.

हरीश रावत. (File Photo)

देहरादून: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का ZEE MEDIA ने DesignBoxed के साथ मिलकर सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. ZEE MEDIA- DesignBoxed के सर्वे में उत्तराखंड की बात करें तो यहां गढ़वाल मंडल के लोगों की मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कांग्रेस के हरीश रावत हैं. गढ़वाल क्षेत्र से हरीश रावत को 42.3% लोग मुख्यमंत्री के पद देखा चाहते हैं. वहीं इस इलाके से भाजपा के पुष्कर धामी को 23% लोग उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. 

हरदा CM के रूप में उत्तराखंड की पहली पसंद, 40.6% लोग उन्हें व 26.8% धामी के पक्ष में

वहीं कुमाऊं मंडल में 41 प्रतिशत लोग हरीश रावत को और पुष्कर सिंह धामी को 26 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. यदि सीटों की बात करें तो गढ़वाल मंडल की 41 सीटों में से भाजपा को 22 से 24 और कांग्रेस को 15 से 17 सीटें मिलती दिखाई दे रहीं हैं, जबकि कुमाऊं मंडल की 29 सीटों में से कांग्रेस को 19 और भारतीय जनता पार्टी को 10 सीटें मिलने का अनुमान है. ZEE MEDIA-DesignBoxed के सर्वे में उत्तराखंड में कांग्रेस को कुल 33 से 37 और भाजपा को 31 से 35 सीटें मिलने का अनुमान है.

#ZeeOpinionPoll: जानिए कुमाऊं मंडल में कौन सी पार्टी मार रही बाजी, ये नेता है CM का

इस बारे में जब ZEE MEDIA ने कांग्रेस के उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से बात किया तो उन्होंने कहा, ''हमने जनता जनार्दन से प्रार्थना किया है और कर रहे हैं निरंतर कि हे दाता अगर आप कृपालु हैं हमारे ऊपर तो हमको इतना बहुमत दीजिए कि हम पांच साल एक स्थित मजबूत सरकार दे सकें. भाजपा की केंद्र सरकार के इरादे कुछ भी हों, उसके बावजूद अपनी सरकार को निष्कंटक भाव से आगे चला करके जनकल्याण के निर्णयों को ले सकें. मुझे पूरा भरोसा है कि जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जाएगा लोगों का समर्थन कांग्रेस के पक्ष में बढ़ता जाएगा.''

#ZeeOpinionPoll: जानिए किसे CM देखना चाहती है गढ़वाल की जनता, कौन सी पार्टी है मजबूत

यह पूछे जाने पर कि किन वजहों से उत्तराखंड की जनता का समर्थन कांग्रेस के पक्ष में बढ़ता जाएगा? हरीश रावत ने कहा, ''लोग अमूमन अपनी राय को उचित समय आने तक सुरक्षित रखते हैं. सही समय पर ही लोग अपनी राय देते हैं. अब लोगों को लगता है कि चुनाव की घंटी बज चुकी है, तो लोग अपने निर्णय को, अपने मन की भावना को व्यक्त करते जाएंगे. धीरे-धीरे जैसे हवा का वेग बढ़ता है, उसी तरीके से कांग्रेस के प्रति समर्थन की मात्रा भी बढ़ती जाएगी.'' 

क्या हरीश रावत उत्तराखंड के भावी मुख्यमंत्री हैं?
क्या हरीश रावत उत्तराखंड के भावी मुख्यमंत्री हैं? इस सवाल के जवाब में हरदा ने कहा, ''आप ऐसे व्यक्ति से बात कर रही हैं जो अपनी कोशिशों से यह सुनिश्चित करेगा कि 10 मार्च को उत्तराखंड में कांग्रेस का मुख्यमंत्री बने. वह चेहरा कौन होगा इसका निर्धारण सोनिया गांधी करेंगी. यह हमारी पार्टी की परंपरा है और उत्तराखंड में भी हम अपनी इस पुरानी रवायत को बनाए रखना चाहते हैं.''

हरीश रावत उत्तराखंड की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे?
Zee Media के सर्वे पार्टनर Designboxed के डायरेक्टर नरेश अरोड़ा ने हरीश रावत से पूछा कि वह इस बार उत्तराखंड के किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में हरदा ने कहा, ''देखिए अब भी मेरा मत यही है कि सब परिस्थितियों पर विचार करने के बाद कि मैं राज्य में कांग्रेस को चुनाव लड़वाऊं और पार्टी की जीत सुनिश्चित करूं. यदि पार्टी कहेगी कि नहीं आप चुनाव लड़िए तो हम पार्टी के सिपाही हैं चुनाव लड़ेंगे और किसी पर्वतीय अंचल से चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगे.''

पार्टी के खिलाफ ट्वीट पर जानिए क्या बोले हरदा?
अब चुनाव काफी नजदीक हैं, अब तक तो कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसका निर्णय हो जाना चाहिए? इस सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा, ''देखिए कुछ निर्णय पार्टी के ऊपर छोड़ने पड़ते हैं. साथ ही सहयोगियों के ऊपर छोड़ने पड़ते हैं, उनकी जो राय होगी हरीश रावत उसका पालन करेगा. पार्टी की कार्यशैली को लेकर आपकी जो नाराजगियां थीं अब वे दूर हो चुकी हैं? इस पर हरदा ने कहा, ''मेरी नाराजगी कभी थी ही नहीं. मेरा स्वभाव ही नाराजगी का नहीं है. इतना प्यारा प्यारा ट्वीट मैंने किया, अगर उससे नाराजगी का आभाष होता है तो मुझे तकलीफ होगी.''

BIGGEST OPINION POLL:देवभूमिवासियों ने खुलकर बयां किए सत्ता गिराने-बनाने वाले मुद्दे

राजनीति से संन्यास पर जानिए क्या बोले हरीश रावत?
हरीश रावत ने कहा कि मैं पार्टी का आभारी हूं कि उन्होंने मेरे ट्वीट को गंभीरता से लिया और जो मैं चाहता था, जो दिक्कतें मुझे महसूस हो रही थीं उनका निवारण किया. आप राजनीति से संन्यास के बारे में तो नहीं सोच रहे, पार्टी को चुनाव जीताकर संन्यास तो नहीं ले लेंगे? इस सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा, ''देखिए जिस अवस्था में मैं हूं, कभी न कभी तो वानप्रस्थ में जाना ही पड़ेगा. राजनीति में यह परंपरा होनी चाहिए कि पीछे जो लीडरशिप खड़ी है, जिसमें आगे नेतृत्व करने की क्षमता और दमखम है उसे अवसर मिलना चाहिए.''

कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 हरीश रावत के चेहरे पर लड़ रही है या नहीं? इसके जवाब में हरदा ने कहा, पार्टी ने मुझे चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया है और साथ ही यह भी कहा है कि आपके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news