हादसा सूरजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बस में सवार 25 से 30 महिला कर्मचारी धौलाना से नोएडा जा रही थीं. बस मदर संस कंपनी के कर्मचारियों की थी...
Trending Photos
पवन त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पर एक बस डिवाइडर पर चढ़कर अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जबकि एक 20 साल की युवती की मौत हो गई है.
30 महिलाएं थीं बस में सवार
हादसा सूरजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बस में सवार 25 से 30 महिला कर्मचारी धौलाना से नोएडा जा रही थीं. बस मदर संस कंपनी के कर्मचारियों की थी. हादसे के दौरान महिलाओं की चींख-पुकार मच गई. दादरी-नोएडा मुख्य मार्ग पर इस बस का एक्सीडेंट हुआ. सूरजपुर पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया.
भोर में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा 18 सितंबर की सुबह 5.30 बजे के करीब थाना सूरजपुर क्षेत्र में तिलपता गोलचक्कर के पास हुआ. एक बस, जिसका नंबर UP 16 T 4198 है, वह कम्पनी में काम करने वाली महिलाओं को लेकर जा रही थी. बस में करीब 30 महिलाएं सवार थीं. अंधेरे में ही बस ने कंट्रोल खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में 20 वर्षीय लड़की की दुःखद मृत्यु हो गई है. वहीं, 4 युवतियां मामूली घायल हुई हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार कराकर उन्हें घर भेज दिया गया है.
बस ड्राइवर फरार
मौके पर एसीपी 2 सेंट्रल, एसीपी 3 सेंट्रल व थाने का पुलिस बल मौजूद है. बस का चालक मौके से फरार है. बस को क्रेन से साइड में हटवाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
WATCH LIVE TV