UP News: यूपी में लड़कियों की शादी के लिए दिया जाएगा पैसा, जानिए पात्रता और कितना मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1495502

UP News: यूपी में लड़कियों की शादी के लिए दिया जाएगा पैसा, जानिए पात्रता और कितना मिलेगा फायदा

OBC Girl Marriage Scheme: उत्तर प्रदेश में लड़कियों की शादी में सरकार की ओर से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी. यह पैसा पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा निर्धारित 75 करोड़ रुपये के फंड से जारी किया जाएगा. जानिए योजना की पात्रता और अन्य डिटेल... 

सांकेतिक फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लड़कियों की शादी के लिए योजना चलाई जा रही है, जिसके जरिए जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता की जाती है. अब प्रदेश की अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग की लड़कियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह पैसा पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा निर्धारित 75 करोड़ रुपये के फंड से जारी किया जाएगा.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा,''उन लड़कियों की पहचान की गई है, जिनके माता-पिता की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है. विभाग ने इनको सहायता देने के लिए एक मानदंड निर्धारित किया है, जिसके तहत इन लड़कियों को  शादी से पहले या बाद में 90 दिनों के भीतर प्रदान किया जाएगा. विभाग को इस योजना के तहत आवेदन मिल चुके हैं."

इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लाभार्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके हकदार होने की जानकारी लाभार्थियों को ज्यादा नहीं है. इसके अलावा, विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए प्रस्तावित कई योजनाओं की समीक्षा भी की गई,  जल्द से जल्द इन योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कंप्यूटर प्रशिक्षण योजनाओं के साथ-साथ छात्रावास निर्माण योजनाओं को भी विकलांग व्यक्तियों के बीच लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता है ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके. उनके लिए बनाई गई योजनाओं में दिव्यांगजन रखरखाव योजना, कुष्ठ पेंशन योजना और कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना शामिल हैं.

UP School New Timing: यूपी में बदली स्कूलों की टाइमिंग,जानिए क्या होगा नया टाइम टेबल

इसके अलावा प्रदेश में योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चला रही है. जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की लड़कियों की शादी के लिए सरकार 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है. जिसमें 35 हजार रुपये लड़की के बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं. जबकि 10 हजार रुपये उपहार पर खर्च होते हैं. इसके अलावा बाकी पैसा अन्य जरूरत की चीजों पर खर्च किया जाता है. 

UP Nagar Nikay Chunav 2022: शाहजहांपुर नगर निगम की पहली जंग में कौन बनाएगा शहर की सरकार, किसका है इलाके में कब्जा ?

Trending news