Ghaziabad: इलेक्ट्रिक कार को ईंटों पर खड़ी कर गए चोर, ले गए गाडी के चारों पहिए वीडियो सीसीटीवी में कैद
Advertisement

Ghaziabad: इलेक्ट्रिक कार को ईंटों पर खड़ी कर गए चोर, ले गए गाडी के चारों पहिए वीडियो सीसीटीवी में कैद

गाजियाबाद: ईंटों पर खड़ी इस नई नवेली गाड़ी को देखकर आप चौंकिएगा नहीं.. यह गाड़ी किसी मिस्त्री की दुकान पर नहीं बल्कि मालिक के घर के बाहर खड़ी है. इस खबर में पढ़िए कैसे एक शातिर चोर ने बखूबी से एक ऐसी घटना को अंजाम दिया कि सब हैरान रह गए..

Ghaziabad: इलेक्ट्रिक कार को ईंटों पर खड़ी कर गए चोर, ले गए गाडी के चारों पहिए वीडियो सीसीटीवी में कैद

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गजियाबाद में शातिर चोरों को पुलिस का डर नहीं रह गया है. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला गाजियाबादि के वैशाली का है. चोरों ने घर के बाहर खड़ी गाडी के चारों पहिए निकालकर रफूचक्कर हो गए. सुबह जब गाडी की सफाई के लिए आए  सफाई-कर्मी ने ये पूरा माजरा देखा और इसकी सूचना कार मालिक को दी. मौके पर पहुंचे कार के मालिक ने जब वहां का नजारा देखा तो होश उड़ गए. 

दो महीने पहले ही खरीदी थी गाडी 
गाजियाबाद में चोरों ने अब घर के बाहर खड़ी गाडी के पहिए चुराने शुरू कर दिए हैं. दरअसल गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 2A  के रहने वाले जगपाल सिंह की गाड़ी के चारों टायर देर रात बारह बजे के बाद निकालकर ले गए. कार मालिक से मिली जानकरी के मुताबिक उनकी गाड़ी के टायर की कीमत करीब डेढ़ लाख है, और उन्होंने दिसंबर में  ही अपनी गाडी खरीद थी.

पहले भी हुई है ऐसी घटना
चोरों के बेखौफ अंदाज का पता आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, चारों टायरों को खोलने में कितना वक्त लगा होगा ऐसे में चोर वैशाली में होने वाली पुलिसिंग को लेकर कितने आश्वस्त हैं. सीसीटीवी में घटना साफ़ नजर आ रही है, कि कैसे चोर बड़े ही इत्मीनान के साथ टायर खोल कर ले गए.

कमिश्नर सिस्टम पर उठा रहे लोग सवाल
इलाके में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी  इस तरह की कई घटनाएं इस इलाके में सामने आ चुकी हैं. बावजूद इसके पुलिस इस मामले को लेकर चौकस नहीं है. लगातार इस तरह की घटना को चोर बड़े आराम से आजम देकर फरार हो जाते हैं. जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में खासा रोष है. लोग गाजियाबाद में लागू हुए नए कमिश्नर सिस्टम पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं.

Trending news