Sun Transit In Makar 2025: ज्योतिष शास्त्र अनुसार सूर्य देव शनि की राशि में 2025 की शुरुआत में ही प्रवेश करेंगे जिससे कुछ राशियों का नया साल बहुत ही बेहतर तरीके से शुरू होगा. करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ भी होने के योग बनेंगे.
सूर्य का यह गोचर सभी राशियों के जातक पर अपना प्रभाव डालेगा. हालांकि, 3 राशियां ऐसी भी हैं जिस पर सूर्यदेव की विशेष कृपा बरसेगी.
आइए जानें कि सूर्य देव का गोचर किन तीन राशियों के लिए लाभप्रद साबित हो सकता है और किन लोगों को पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है. इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
मेष राशि (Aries Zodiac)- सूर्य देव का गोचर मेष राशि के जातक के लिए लाभप्रद हो सकता है. जातक के काम- कारोबार में विशेष तरक्की हो सकती है. नौकरी की तलाश करने वालों को जॉब मिल सकती है.
मेष राशि के जातक के जातक की सैलरी बढ़ सकती है. जीवन का लिविंग स्टेटस ऊंचा हो सकता है. व्यापारियों के लिए गोचर लाभकारी साबित हो सकता है. व्यापार में वृद्धि और नये ग्राहक मिलने का आसर है. नौकरीपेशा में उन्नति हो सकती है.
वृष राशि (Taurus Zodiac)- सूर्य देव का राशि परिवर्तन वृष राशि के जातक के लिए अनुकूल रहने वाला है. जातक को भाग्य का साथ मिल सकता है. अटके काम पूरे होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
वृष राशि के छात्र जातकों को परीक्षाओं में सफलता मिल सकेगी. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. माता-पिता का आशीर्वाद पा सकेंगे. देश-विदेश की यात्रा कर पाएंगे. धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे.
मकर राशि (Capricorn Zodiac)- सूर्य देव का गोचर मकर राशि के जातक के लिए लाभप्रद हो सकता है. जातक के आत्मविश्वास में वृद्धि हो सकती है. नये लोगों से मिलने के मौके हाथ लगेंगे.
मकर राशि के शादीशुदा जातकों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रह सकता है. जीवनसाथी की तरक्की हो पाएगी. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकेगा. नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।