संभल में पुलिस ने दंगाइयों पर गोली चलाई या नहीं ? मुरादाबाद पुलिस कमिश्नर ने बताई पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2530546

संभल में पुलिस ने दंगाइयों पर गोली चलाई या नहीं ? मुरादाबाद पुलिस कमिश्नर ने बताई पूरी कहानी

संभल हिंसा को लेकर मुरादाबाद के कमिश्नर आंजन्य कुमार सिंह से ZEE मीडिया संवाददाता ने EXCLUSIVE बातचीत की. इस बातचीत में आंजन्य कुमार ने संभल हिंसा को लेकर कई चौंकाने वाली बातें साझा कीं.

संभल में पुलिस ने दंगाइयों पर गोली चलाई या नहीं ? मुरादाबाद पुलिस कमिश्नर ने बताई पूरी कहानी

Sambhal News: संभल में रविवार को हुई हिंसा को मुरादाबाद के कमिश्नर आंजन्य कुमार सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना में शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ज़ी मीडिया से बातचीत में कई अहम जानकारियां साझा की. कमिश्नर ने जानकारी दी कि हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क और मौजूदा विधायक के बेटे सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं. 25 से अधिक लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है. जिन लोगों ने हिंसा भड़काई और शांति भंग करने की कोशिश की, उनके खिलाफ आवश्यकता पड़ने पर रासुका भी लगाई जाएगी.  

कमिश्नर ने बताया कैसे हुई हिंसा
कमिश्नर ने बताया कि कोर्ट के आदेश के तहत सुबह 7 से 11 बजे तक सर्वे हो रहा था. सर्वे में दोनों पक्ष मौजूद थे, लेकिन कुछ लोगों ने गलत तरीके से भड़काकर भीड़ को जुटाया. इस दौरान नारेबाजी हुई और मस्जिद पर पथराव किया गया. कमिश्नर ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों में ज्यादातर युवा थे, जिन्होंने अपने चेहरे रुमाल से ढक रखे थे. हालांकि, कुछ चेहरों की पहचान सीसीटीवी और अन्य कैमरों से की जा रही है. पेरेंट्स से बात करके युवाओं की काउंसलिंग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.  

हिंसा में हुई मौतें और घायलों का हाल
कमिश्नर ने पुष्टि की कि हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है एक मृतक का नाम अयान बताया गया. गंभीर रूप से घायल 3-4 लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

पुलिस पर गोली चलाने का आरोप गलत
कमिश्नर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हिंसा के दौरान पुलिस ने सिर्फ आंसू गैस के गोले और प्लास्टिक की बुलेट का इस्तेमाल किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मौतें देशी बंदूक से चली गोलियों और पॉइंट ब्लैंक रेंज पर हुईं. किसी भी वीडियो या अन्य साक्ष्य में पुलिस की गोली से मौत की पुष्टि नहीं हुई है.  

सांसद और विधायक के बेटे पर कार्रवाई के साक्ष्य
सपा सांसद और विधायक के बेटे पर एफआईआर दर्ज करने के बारे में उन्होंने कहा कि यह बिना साक्ष्य के नहीं हुआ है. साक्ष्यों के आधार पर ही नाम एफआईआर में जोड़े गए हैं. मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.  

स्थिति नियंत्रण में, लेकिन सतर्कता जारी
कमिश्नर ने कहा कि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हिंसाग्रस्त इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई प्राइवेट व्यक्ति बयान देना चाहता है या एफआईआर दर्ज कराना चाहता है, तो उसके लिए पूरी प्रक्रिया खुली है. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Sambhal Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : संभल के सियासी खलनायक!, जामा मस्जिद सर्वे पर भड़काऊ बयानबाजी ने धधकती आग को दी हवा

Trending news