Ghaziabad Cylinder Blast: गाजियाबाद सिलेंडर ब्लास्ट में 4 की मौत, धमाके से गिरा मकान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1381134

Ghaziabad Cylinder Blast: गाजियाबाद सिलेंडर ब्लास्ट में 4 की मौत, धमाके से गिरा मकान

Cylinder Blast: गाजियाबाद सिलेंडर विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई. तेज धमाके से दो मंजिला मकान ढह गया.

Ghaziabad Cylinder Blast

Ghaziabad Blast : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा सामने आया.यहां के लोनी में अमन गार्डन कॉलोनी में करीब 10 बजे मकान में गैस सिलेंडर फट गया. तेज धमाके से दो मंजिला मकान भरभरा कर नीचे गिर गया. मकान में मौजूद महिलाएं व बच्चे मलबे की चपेट में आ गए.  इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. मकान में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय, लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय फायर अधिकारी सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. बचाव कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सुबह के वक्त अचानक ही सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दो मंजिला मकान पूरी तरह भरभरा कर गिर गया. उस वक्त मकान में मौजूद बच्चे-महिलाएं और पुरुष भी इसकी चपेट में आ गए. धमाके की आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनी गई. आसपास के मकानों में भी तेज धमाके से नुकसान पहुंचा है. उनमें दरारें आ गईं. धमाके के बाद पास पड़ोस के लोग बाहर आ गए. पुलिस औऱ बचाव दल की टीमें पहुंचने के पहले ही स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार, मलबे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग दबे हुए हैं. ऐसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. 

Trending news