गौतमबुद्ध नगर में साप्ताहिक बंदी लागू: हफ्ते में एक दिन बंद रहेंगे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाजार, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1063446

गौतमबुद्ध नगर में साप्ताहिक बंदी लागू: हफ्ते में एक दिन बंद रहेंगे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाजार, यहां देखें पूरी लिस्ट

DM के आदेश के बाद नियमों के मुताबिक साप्ताहिक बंदी की शुरूआत हो गयी है. दुकान खोलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आप भी जान लीजिए कि किस दिन कौन सी मार्किट बंद रहेगी. 

फाइल फोटो.

पवन त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: गौतमबुद्ध नगर में नए साल की शुरुआत होते ही साप्ताहिक बंदी (Gautambuddh Nagar Weekly Closure) का निर्देश दिया गया है. नोएडा के डीएम सुहास एल वाई (DM Suhas LY) ने साप्ताहिक बंदी करने का आदेश जारी कर दिया है. ये साप्ताहिक बंदी (Weekly Lockdown) रोस्टर के हिसाब से लागू की गई है. प्रशासन के द्वारा स्थानों को चिन्हित किया गया है, जो हफ्ते में अलग-अलग दिन बंद होंगी. इस दौरान मल्टीनेशनल कंपनी और कॉरपोरेट ऑफिस रविवार को बंद रहेंगे जबकि ऑटोमोबाइल शोरूम व सर्विस सेंटर मंगलवार को बंद रहेंगे. 

सोमवार को यहां रहेगा बाजार बंद
सोमवार को नोएडा की सेक्टर 1,3, 15,16,57,68,80,90 व बरौला, मोरना, निठारी, नया बास व हरौला की मार्केट बंद रहेगी. जबकि ग्रेटर नोएडा में अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फार्म, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट मार्केट, कासना टॉवर, जेवर व ग्रेटर नोएडा की मार्केट बंद रहेगी. 

मंगलवार को यहां जारी रहेगी साप्ताहिक बंदी
मंगलवार को नोएडा में सेक्टर 2, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27(अट्टा मार्किट), 37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89 व विशनपुर, आगाहपुर, फेस 2, होजरी कॉप्लेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चोडा रघुनाथपुर व नगरीय सीमा में अधिग्रहण क्षेत्र. वहीं ग्रेटर नोएडा में कुलेसरा, हबीबपुर, हल्दोनी, रबूपुरा व सुरजपुर मार्केट. 

ये भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरी केस: CBI कोर्ट में दाखिल नहीं कर सकी जवाब, 18 जनवरी को अगली सुनवाई

बुधवार को यहां रहेगा बंद
नोएडा के सेक्टर 5, 7, 28, 29, 59, 67, 83,110 व भंगेल. इसके अलाना ग्रेटर नोएडा में दादरी व बिलासपुर बंद रहेंगे. 

गुरुवार को ये रहेगा बंद
नोएड़ा के 6,60,66,84 और ममुरा बंद रहेंगे.
ग्रेटर नोएडा में मंडी श्याम नगर व दनकौर बंद रहेगा.

शुक्रवार को यहां रहेगी बंदी
नोएडा के सेक्टर 8,51,53,61,65,85 व गिझोड़ व होशियारपुर.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन मंगाया जहर, खाकर दे दी जान! अब ई-कॉमर्स वेबसाइट के डायरेक्टर और मैनेजर पर केस

शनिवार को इस जगह का बाजार रहेगा बंद
नोएडा का छिजारसी व ग्रेटर नोएडा के जहांगीरपुर बंद रहेगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news