प्रदेश के 62 जिलास्तरीय अस्पतालों में मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा, डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1473441

प्रदेश के 62 जिलास्तरीय अस्पतालों में मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा, डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लोकबंधु में सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया है. प्रदेश के 62 जिलों में रोगियों को मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. जल्द ही शेष जिलों में भी यह सुविधा मिलेगी.

प्रदेश के 62 जिलास्तरीय अस्पतालों में मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा, डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आशियाना स्थित लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया है. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही है. लखनऊ के लोहिया, सिविल व लोकबंधु अस्पताल में मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा हो गई है. दो से तीन घंटे में मरीजों को रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी. इससे रोगियों का उपचार जल्द से जल्द शुरू हो सके. उन्होंने कहा कि मरीजों के हितों के लिए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है. 

बाकी जिलों में भी जल्द मिलेगी सुविधा
प्रदेश में ब्रेन की बीमारियों से पीड़ितों की जांच आसान होगी. समय पर जांच होने से रोगियों का बेहतर इलाज हो सकेगा. इसके लिए सभी जिलास्तरीय अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है. अभी 62 अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाई जा चुकी है. जल्द ही बाकी जिलों के अस्पतालों में मशीन लगाई जाएगी. 

यह भी पढ़ें: AMU:बाबरी ढांचा विध्वंस की बरसी पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगे अल्लाह हू अकबर के नारे

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल दवाओं के लिए बफर्र सिस्टम विकसित करें. दो से तीन माह का स्टॉक बनाएं. जिन दवाओं की एक्सपायरी डेट नजदीक हो उनकी खपत प्राथमिकता के आधार पर करें. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी प्रक्रिया आखिरीदौर में है. इससे मरीजों को खून के लिए दूसरे अस्पतालों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. मैं खुद इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहा हूं.डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकबंधु अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार में कभी धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. अस्पताल प्रशासन प्रस्ताव बनाकर लाएं. नई सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार हमेशा तत्पर है. बजट की भी कोई कमी नहीं है. उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टर व कर्मचारियों को नसीहत देते हुए कहा कि डॉक्टर व कर्मचारी मेहनत से काम करें. क्योंकि अस्पताल में परेशान रोगी आते हैं. उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं होगी. 

Trending news