Firozabad Road Accident : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है. यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्पोर्ट्स कार और जीप में भयानक टक्कर हुई है. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
Firozabad Road Accident : फिरोजाबाद में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. इसमें एक इको स्पोर्ट्स कार और जीप में आमने सामने की सीधी टक्कर हो गई है.आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway) पर यह भयानक हादसा हुआ है. फिरोजाबाद शहर में हुए इस हादसे में टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और जीप के परखच्चे उड़ गए. इसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और हाईवे कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जबकि मृतकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचना भेजी गई है. उनके शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
नसीरपुर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की ये घटना है.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि खड़ी जीप से तेज रफ्तार कार टकराई. दोनों की टक्कर की आवाज भी इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके के लोग वहां पहुंच गए. घायलों की चीख पुकार सुनकर उन्हें बाहर निकालने का काम शुरू हुआ.
हालांकि सड़क दुर्घटना की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. अभी कुछ दिनों पहले यमुना एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर भी ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मृत बच्चे को बिहार ले जा रहा एक परिवार की कार डंपर में पीछे से घुस गई थी. इसमें सवार पाचं लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वाले सारे बिहार के थे.
सुबह के वक्त हुए ज्यादातर सड़क हादसों में अक्सर ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाना रहा है. साफ सुथरे मौसम में ड्राइवर को सड़क पर खड़ी गाड़ी न दिखना और उसमें 100 किलोमीटर की रफ्तार से टक्कर ऐसे ही संकेत देती है. हालांकि इसकी सही जानकारी घायलों के होश में आने पर ही मिल पाएगी. पुलिस की ओर से भी इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है.
Car Accident: दो कारों में इतनी भीषण टक्कर, फुटबाल की तरह उड़ी एक कार