Trending Photos
प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: आज भारत समेत पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान पूरे दिन योग से जुड़ी अलग-अलग तस्वीरें शेयर की गई. वहीं, फिरोजाबाद से योग की कुछ ऐसी अलग ही तस्वीर सामने आई. जिसमें जिले में तैनात एक क्षेत्राधिकारी फिल्मी अंदाज में पुलिस की चार पहिया गाड़ियों के बीच पैर फंसा कर करतब दिखाते नजर आए.
कार्यक्रम का आकर्षण बने सीओ सिटी
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज फिरोजाबाद पुलिस लाइन में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें योग करने के लिए पुलिस विभाग के साथ-साथ प्रशासन के तमाम अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य पहुंचे थे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीओ सिटी हीरा लाल कनौजिया थे. गाड़ी पर किए गए उनके करतब को देखकर सभी दंग थे. आपको बता दें कि सीओ हीरालाल करतब करने में काफी एक्सपर्ट मानें जाते हैं.
पुलिस लाइन ग्राउंड में दिखाया करतब
आज उन्होंने योग दिवस पर पुलिस लाइन ग्राउंड में करतब दिखाते हुए जमीन पर लेट अपने ऊपर गद्दे रख पुलिस अधिकारियों के चार पहिया वाहन को अपने ऊपर से गुजारा. साथ ही दो गाड़ियों के बीच में अपने पैरों को फंसा कर, उन्हें अपनी ताकत और योग की शक्ति से रोका.
ये 5 हेल्दी ड्रिंक बनाएंगे आपकी हड्डियों को मजबूत, कैल्शियम और विटामिन डी के हैं बेहतर विकल्प
योग साधना से होता है संभव
हालांकि, इस तरह के करतब सीओ सदर हीरा लाल कनौजिया पहले भी कई बार दिखा चुके हैं. उनका मानना है कि वह योग साधना करते हैं. इसलिए यह सब करना उनके लिए करना संभव हो पाता है.
WATCH LIVE TV