Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2565895
photoDetails0hindi

प्रयागराज से सुल्तानपुर को फोर लेन के एक्सप्रेस को हरी झंडी, फर्राटेदार होगी आवाजाही

Sultanpur News: प्रतापगढ़ से अयोध्या तक शासन अब फोरलेन के बजाय करीब 100 किमी मार्ग को एक्सप्रेसवे का रूप देने वाली है जिसके लिए हरी झंडी में दिखा दी गई है.

प्रयागराज-अयोध्या राम वनगमन मार्ग

1/9
प्रयागराज-अयोध्या राम वनगमन मार्ग

UP Express Way: प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर वाला वो भाग जो प्रयागराज-अयोध्या राम वनगमन मार्ग में पड़ता है, चार लेन का एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर शासन ने अपनी मंजूरी दे दी है. 

दोनों जिलों के बीच

2/9
 दोनों जिलों के बीच

वहीं दोनों जिलों के बीच के लगभग 40 किमी भाग के निर्माण के लिए पहले हुए टेंडर को भी हरी झंडी मिल गई है. अगर निर्माण की प्रकिया आगे बढ़ी और एक्सप्रेसवे अस्तित्व में आया तो यातायात सुचारू हो पाएगी.  

सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच

3/9
सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच

सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच बनाए जाने वाला रास्ते का का नक्शा जैसे ही फाइनल होगा सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ के हिस्से में आने वाले क्षेत्र के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया जाएगा. लगभग 900 करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा.   

प्रतापगढ़ से अयोध्या तक

4/9
प्रतापगढ़ से अयोध्या तक

शासन अब प्रतापगढ़ से अयोध्या तक एक्सप्रेसवे बनवाएगा, ये मार्ग करीब 100 किमी मार्ग है. राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से भी इसको हरी झंडी दिखा दी है.

सड़क निर्माण के टेंडर को भी मंजूरी

5/9
सड़क निर्माण के टेंडर को भी मंजूरी

वहीं सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ के बीच पहले हुए सड़क निर्माण के टेंडर को भी मंजूरी मिल गई है. वैसे सुल्तानपुर-अयोध्या के बीच बन रहे करीब 60 किमी एक्सप्रेसवे के नक्शे के कारण शासन ने भूमि अधिग्रहण को रोका हुआ है.   

एक्सप्रेसवे सुल्तानपुर

6/9
एक्सप्रेसवे सुल्तानपुर

हालांकि, इस बात को लेकर चर्चा की जा रही है कि आखिर सुल्तानपुर से अयोध्या तक बनने वाला एक्सप्रेसवे का मिलान प्रतापगढ़ से आने वाला एक्सप्रेसवे सुल्तानपुर में कहां किया जाए.   

मुआवजा बच सके

7/9
मुआवजा बच सके

इसको लेकर फिलहाल सर्वे चल रहा है. सर्वे में इसे भी देखा जाएगा कि एक्सप्रेसवे के रास्ते में भवन कम हो ताकि मुआवजा बच सके और लोगों का नुकसान कम हो पाए.   

लगभग 14 किमी

8/9
 लगभग 14 किमी

सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ एक्सप्रेसवे जिले के भाग में लगभग 14 किमी बनाया जाएगा. एक्सप्रेसवे जिले में कुल 11 गांवों से होकर निकलेगा. जिसके लिए भूमि की पहचान की जा चुकी है.   

शासन का आदेश

9/9
शासन का आदेश

शासन का आदेश पाकर इन पहचानी गई भूमि का प्रकाशन किया जाएगा. इसका बाद तमाम दावे और आपत्तियों को निपटाया जाएगा और फिर अधिग्रहण शुरू कर दी जाएगी. जुड़ने वाली जगह जैसे ही तय कर ली जाएगी निर्माण की प्रकिया को आगे बढ़ाया जाएगा.