गंगा में गिरी बुजुर्ग महिला को मरा समझ बैठे परिजन, 40 किलोमीटर बहकर सही सलामत पहुंची कौशांबी, जानिए पूरा मामला
Advertisement

गंगा में गिरी बुजुर्ग महिला को मरा समझ बैठे परिजन, 40 किलोमीटर बहकर सही सलामत पहुंची कौशांबी, जानिए पूरा मामला

kaushambi news: कौशांबी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान है. जहां एक बुजुर्ग महिला फतेहपुर जिले में गंगा नदी में समा गई और वह बहते हुए 40 किलोमीटर दूर कौशांबी जिले तक पहुंच गई. 

गंगा में गिरी बुजुर्ग महिला को मरा समझ बैठे परिजन, 40 किलोमीटर बहकर सही सलामत पहुंची कौशांबी, जानिए पूरा मामला

अली मुक्ता/कौशांबी: कभी-कभी कुदरत भी ऐसा करिश्मा दिखाती है, जिससे लोग हैरान रह जात हैं. दरअसल, कौशांबी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान है. जहां एक बुजुर्ग महिला फतेहपुर जिले में गंगा नदी में समा गई और वह बहते हुए 40 किलोमीटर दूर कौशांबी जिले तक पहुंच गई. लेकिन महिला फिर भी पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. 

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला फतेहपुर जिले का है. जहां हाथगवां थाना क्षेत्र के समापुर गांव की रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग महिला शांति देवी रविवार को सुबह गंगा नदी किनारे शौच करने के लिए गई थीं. अचानक गंगा नदी में पैर फिसल जाने से वह नदी में गिर गईं. परिवार और गोताखोरों ने खोजने की तमाम कोशिश की. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. हताश परेशान परिवार शांति देवी को मृत समझकर घर बैठ गए. जब कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के कठुआ गांव में केदार लाल ने शांति देवी के जीवित होने की सूचना दी तो सभी हैरान रह गए.

उसने बताया गया कि शांति देवी उनकी रिश्ते में सास हैं. उनके सुबह गंगा नदी में डूबने की सूचना मिली थी. वो उनके घर परिवार सहित जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी गांव में गंगा नदी में लाश मिलने की सूचना मिली तो सभी लोग मौके पर पहुंचे गए. पुलिस ने मौके पर आकर नदी से महिला को बाहर निकाला तो और शांति देवी निकली. बताया जा रहा है कि जब उन्हें बाहर निकाला गया तो उनकी सांसे चल रही थीं. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे कुछ देर में घर जाने की इजाजत दे दी.

Trending news