प्रयागराज में ग्लोबल हॉस्पिटल पर उपचार के नाम पर जान से खिलवाड़ का आरोप लगा है. यहां डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ाए जाने का आरोप लगा है.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही के किस्से आप आए दिन सुनते हैं. प्रयागराज में उपचार के नाम पर जान से खिलवाड़ का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स के नाम पर मौसमी के जूस चढ़ा दिया गया. मरीज की जान के साथ खिलवाड़ का आरोप प्रयागराज के झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल पर लगा है. जहां पर 3 दिनों पहले भर्ती मरीज को प्लेटलेट्स की जगह पर मौसमी का जूस चढ़ाया गया. इसके बाद डेंगू मरीज की तबीयत खराब होने के बाद दूसरी जगह पर रेफर किया गया. जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि मरीज को प्लेटलेट्स की जगह पर मौसमी का जूस चढ़ाया जा रहा था. इसी बीच डेंगू मरीज की मौत भी हो गई.
मामले का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सीएमओ के नेतृत्व में एक जांच टीम भी गठित कर दी गई है. जांच टीम ने हॉस्पिटल का दौरा किया है, मामले मृतक के परिजन और हॉस्पिटल प्रबंधन का बयान भी दर्ज किया गया है. सीएमओ डॉक्टर नानक शरण का कहना है कि मामले की जांच रिपोर्ट तलब की गई है. जल्द ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
सीएमओ डॉक्टर नानक शरण ने बताया कि मामले में किस स्तर की लापरवाही हुई है. यह फिलहाल जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो सकेगा. लेकिन मौसमी का जूस प्लेटलेट की जगह पर चढ़ाया जाना बेहद चिंताजनक है. ऐसे में प्रथम दृष्टया जो लापरवाही अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बरती गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो गिरोह प्लेटलेट्स के नाम पर पैसे की उगाही कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस टीम लगी हुई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में बैंक से 146 करोड़ की हेराफेरी, पुलिस ने किया खुलासा
किसने लगाया सरकारी अस्पताल का चिन्ह
बताया जा रहा है कि बमरौली निवासी प्रदीप पांडेय को डेंगू होने के बाद करीब एक सप्ताह पहले झलवा के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां पर प्रदीप पांडेय का प्लेटलेट्स कम होने पर अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से प्लेटलेट्स मंगवाया. स्वरूप रानी अस्पताल का लेबल लगा हुआ मौसमी जूस का पैकेट जिसे अस्पताल प्रबंधन ने प्लेटलेट्स समझकर मरीज को चढ़ा दिया. आरोप है कि इससे मरीज प्रदीप पांडेय की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने प्रदीप पांडेय को दूसरे हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां पर पता चला कि प्लेटलेट्स की जगह पर मरीज को मौसमी का जूस चढ़ाया गया था. इसी दौरान मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य महकमे की तरफ से भी जांच टीम गठित कर दी गई है. जांच टीम से सीएमओ ने तत्काल रिपोर्ट तलब की है. सीएमओ का कहना है कि मामले अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ घोर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी.