December Bank holiday: दिसंबर में लंबी है छुट्टियों की लिस्ट, देखें कितने दिन बैंक रहेंगे बंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1464651

December Bank holiday: दिसंबर में लंबी है छुट्टियों की लिस्ट, देखें कितने दिन बैंक रहेंगे बंद

Bank Holidays In December:  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जारी छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर महीने में छुट्टियों की लंबी लिस्ट है. अगर आपका भी कोई बैंक से जुड़ा काम है तो फौरन यह लिस्ट चेक कर लें. 

सांकेतिक फोटो.

Bank Closed In December: नवबंर का महीने की आज आखिरी तारीख है. कल से दिसंबर शुरू होने जा रहा है. अगर आपके भी दिसंबर में बैंक से जुड़े काम हैं तो यह खबर आपके काम की है.  दिसंबर में सर्दी की ठिठुरन के साथ छुट्टियां भी खूब हैं. क्रिसमस की छुट्टी हो या गुरू गोविंद सिंह की जयंती, करीब आधा महीना छुट्टियों से गुजर जाएगा. अगर आपको बैंक से जुड़ा काम कराना है तो फटाफट लिस्ट चेक कर लीजिए कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे. वरना कहीं आप बैंक पहुंचें और वहां आपको ताला जड़ा हुआ मिले. 

बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जारी छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर महीने में 3, 12, 19, 24, 26, 26, 29, 30 और 31 को छुट्टी रहेगी. लेकिन यह हॉलिडे अलग-अलग राज्यों और शहरों के लिए अलग-अलग होंगी. वहीं, 4,10,11,24,25 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है. बैंकों में होने वाली छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होती हैं. दरअसल, बैंक छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने त्योहारों पर निर्भर करती हैं. हालांकि इस दौरान भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बैकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं.ये सर्विस 24 घंटे चालू रहेगी.

देखें छुट्टियों की लिस्ट
3 दिसंबर - सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व पणजी (गोआ) में बैंक बंद रहेंगे
4 दिसंबर - साप्ताहिक अवकाश
10 दिसंबर - दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश, सभी जगह)
11 दिसंबर  - ( रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह)
12 दिसंबर  (पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में अवकाश)
18 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश सभी जगह)
19 दिसंबर - गोआ लिब्रेशन डे (पणजी, गोआ)
24 दिसंबर  - क्रिसमस पर्व ( शिलांग)
25 दिसंबर - रविवार/क्रिसमस पर्व    (अवकाश, सभी जगह)
26 दिसंबर - क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंग     एजावल, गंगटोक, शिलांग
29 दिसंबर - गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस   (चंडीगढ़)
30 दिसंबर  -यू कियांग नांगबाह (शिलांग)
31 दिसंबर  न्यू ईयर ईव एजावल

WATCH: एक दिसंबर से हो रहे 10 बड़े बदलाव, जानें आप पर कितना होगा असर

Trending news