UP News: यूपी के चंदौली में भाजपा के विधायक और जिलाध्यक्ष आपस में उस वक्त भीड़ गए. जब केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर पार्टी द्वारा लंच का कार्यक्रम रखा गया था.
Trending Photos
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में भाजपा के एक कार्यक्रम में बबाल हो गया. बताया जा रहा है कि पार्टी के विधायक और जिलाध्यक्ष के बीच खूब बहस हुई. वहीं दोनों ने एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप भी लगाए.
लंच के कार्यक्रम में भिड़े भाजपाई
दरअसल बुधवार को केंद्र सरकर के नौ वर्ष पूरे होने पर BJP के द्वारा चंदौली के शिवाला क्षेत्र में लंच का कार्यक्रम रखा गया था. इसी बीच मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे का स्वागत नहीं कर पाए. इसी बात को लेकर विधायक ने भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को खरी खोटी सुना दी और दोनों के बीच युद्ध छिड़ गया.
एक दूसरे को घेरा
केंद्रिय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का स्वागत ना कर पाने की वजह से विधायक रमेश जायसवाल ने जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह से कहा कि आपने पार्टी का नाश कर दिया है. वहीं जिला अध्यक्ष ने पलट वार करते हुए साफ कह दिया कि आंख मत दिखाइए.
विधायक ने नेताओं पर लगाए आरोप
मंत्री का स्वागत करने के लिए मौका ना मिलने पर विधायक कार्यक्रम से जाने लगे. इसी बीच जिला अध्यक्ष ने जब विधायक को रोकने की कोशिश की तो उल्टा विधायक अभिमन्यु पर स्वागत ना करने देने का आरोप लगाने लगे.
केंद्रिय मंत्री ने शांत किया मामला
मामला गरमाता देख चंदौली के सांसद ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत किया. आपको बता दे की डॉ महेंद्र नाथ को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था.
WATCH: सीमा हैदर के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन, दो पक्ष आपस में भिड़े