Rajya Sabha Election 2022: BJP ने यूपी से 2 और राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, देखें किसे मिला टिकट?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1202732

Rajya Sabha Election 2022: BJP ने यूपी से 2 और राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, देखें किसे मिला टिकट?

BJP Rajya Sabha Candidates Listभारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. जिसमें बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए राज्यसभा के दो और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसमें मिथलेश कुमार और के. लक्ष्मण को प्रत्याशी बनाया है.

Rajya Sabha Election 2022: BJP ने यूपी से 2 और राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, देखें किसे मिला टिकट?

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. जिसमें बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए राज्यसभा के दो और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसमें मिथलेश कुमार और के. लक्ष्मण को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी की जारी लिस्ट में मध्यप्रदेश से सुमित्रा वाल्मीकि और कर्नाटक से लहर सिंह सिरोया को प्रत्याशी घोषित किया है. 

बता दें, इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी में 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था, जिनमें लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Laxmikant Bajpai) और राधा मोहन अग्रवाल (Radha Mohan Agarwal) के अलावा सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव को उम्मीदवार बनाया था. वहीं, उत्तराखंड में डॉ कल्पना सैनी को उम्मीदवार बनाया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news