उत्‍तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एग्‍जाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2587768

उत्‍तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एग्‍जाम

UBSE UK Board Time Table 2025: उत्‍तराखंड में बोर्ड परीक्षओं को लेकर डेट घोषित कर दी गई है. उत्‍तराखंड बोर्ड ने इस बार बड़ा फैसला लिया है. दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं पहली पाली में ही कराई जाएंगी. 

Uttarakhand Board Exam 2025

UBSE UK Board Time Table 2025: उत्‍तराखंड में बोर्ड परीक्षओं को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. उत्‍तराखंड में दसवीं यानी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी. वहीं, 12वीं यानी इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in. पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं. वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा. 

कितनी बजे से शुरू होंगी परीक्षाएं 
डेट सीट के मुताबिक, इस बार दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह दस बजे से होगा. इसमें सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और 10 बजे से 1 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जो 11 मार्च 2025 तक चलेगी. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगी. बता दें कि इस बार उत्‍तराखंड बोर्ड परीक्षा में कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद हैं. इस बार परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 1,13,690 व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,09,713 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 

टिहरी गढ़वाल में सबसे ज्‍यादा परीक्षा केंद्र 
हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 114,420 और व्यक्तिगत छात्र 2268 हैं. इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र 105,298 और व्यक्तिगत छात्र 4401 है. टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक केंद्र 135 बनाए गए हैं. चंपावत में सबसे कम केंद्र 42 बनाए गए हैं. इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे दिव्यांग बच्चों को अतिरिक्‍त समय दिया जाएगा. उन्‍हें प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे. परीक्षाएं नकल विहीन कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. 

 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 2025 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर आया, मुस्लिम त्योहारों पर भी किया अवकाश

यह भी पढ़ें : श्रीनगर-काशीपुर से लेकर हल्‍द्वानी तक कांग्रेस ने उतारे प्रत्‍याशी, देखें नगर निगम उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट

TAGS

Trending news