Bank Holidays In June 2023: बकरीद समेत अगले महीने हैं ये त्योहार, देखें जून में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1716349

Bank Holidays In June 2023: बकरीद समेत अगले महीने हैं ये त्योहार, देखें जून में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद

Bank Holidays In June 2023: जून के महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें सार्वजनिक अवकाश, साप्ताहिक अवकाश के साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल है. अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो फौरन पूरी लिस्ट देख लें. 

Bank Holidays List in June 2023

Bank Holidays In June 2023: अगर आपका भी बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम है तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जून के महीने में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक जून के महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें सार्वजनिक अवकाश, साप्ताहिक अवकाश के साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल है. 

गौरतलब है कि इन दिनों बैंकों में 2000 के नोटों को बदलने की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है. बैंक छुट्टी के चलते यह काम भी प्रभावित होगा. बता दें कि जून में बकरीद, रथ यात्रा, राजा संक्रांति समेत कई त्योहार हैं, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई ने छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक जून 2023 में 4, 10, 11, 18, 24 और 25 जून को रविवार और चौथे शनिवार के चलते छुट्टी रहेगी. साथ ही अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी बैंक बंद रहेंगे. 

Lychee Health Benefits:डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार है लीची,जानें पांच और फायदे

 

जून में कब-कब बंद रहेंगे बैंक 
4 जून - रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
10 जून - दूसरा शनिवार होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
11 जून - रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
15 जून -  राजा संक्रांति, YMA Day की वजह से बैंक बंद रहेंगे. (केवल मिजोरम और ओडिशा के बैंकों में)
18 जून - रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
20  जून - मंगलवार को रथ यात्रा की वजह से बैंक बंद रहेंगे. (केवल ओडिशा और मणिपुर के बैंकों में)
24 जून- चौथा शनिवार होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
25 जून - रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
26 जून - खर्ची पूजा के चलते त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे. 
28 जून - बुधवार को बकरीद है, जिसके चलते महाराष्ट्र, केरल, जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 
29 जून - बकरीद की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे. 
30 जून - शुक्रवार को रीमा ईद उल अजहा की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा. (मिजोरम और ओडिशा में)

सोमवार को इन आसान उपायों से करें भोलेबाबा को प्रसन्न, होगा धन लाभ, बनेंगे बिगड़े काम

 

Bjp Mahasampark Campaign: पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे, 1 महीने तक मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी बीजेपी

Trending news