Barabanki: अचानक चलती बाइक में लगी आग, लपटें देख बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1595894

Barabanki: अचानक चलती बाइक में लगी आग, लपटें देख बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान

UP News: बहराइच में चलती बाइक में अचानक आग भड़क गई. आग की लपटों से बाइक सवार ने क्या किया. जानिए पूरा मामला

Barabanki: अचानक चलती बाइक में लगी आग, लपटें देख बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान

राजीव शर्मा/ बहराइच: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के बहराइच ( Bahraich ) एक युवक अपनी बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान अचानक चलती हुई बाइक में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग की लपटों को देख तत्काल बाइक सवार ने चलती बाइक छोड़कर कूद पड़ा, जिसके बाद उसकी जान बच पाई. इसके बाद देखते ही देखते बाइक आग की लपटों में जलकर पूरी तरह खाक हो गई. वहीं, रास्ते में आग का गोला बनी बाइक को देख हैरान थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Delhi Metro: यात्रीगण सावधान! खिड़की से झांक कर देखते रहें स्टेशन, दिल्ली मेट्रो दे रही भ्रामक जानकारी

पयागपुर इलाके के पास बाइक में लगी आग
आपको बता दें कि मामला पयागपुर इलाके का है. जहां गोपारा गांव निवासी एक युवक बाइक से अपने ससुराल गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अचानक उसकी बाइक में आग लग गई. बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई. बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. आपको बता दें कि पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपरा निवासी कन्हैयालाल तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी के ससुराल में शुक्रवार को गृह प्रवेश था. जानकारी के मुताबिक कन्हैया लाल तिवारी शुक्रवार की दोपहर में बाइक संख्या यूपी 40 एएस 2332 से अपने ससुराल एलो मल्लो गांव जा रहे थे. 

Sex Education: अब बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस मर्दों को देंगी सेक्स एजुकेशन, न्यू ईयर पर मिलेगी क्लास

ससुराल जाते समय बाइक में लगी आग
जानकारी के मुताबिक वह रास्ते में पहुंचे ही थे, तभी बाइक में अचानक आग लग गई. आग लगने से बाइक जलने लगी. युवक ने बाइक से कूदकर जान बचाई. कुछ देर बाद ही बाइक पूरी तरह से जल गई. बाइक चालक कन्हैया लाल तिवारी ने बताया कि अचानक पीछे से आग लगने की अंदेशा हुआ. जब उसने घूमकर देखा तो बाइक आग की लपटों में पूरी तरह से घिर चुकी थी. इसके बाद उसने बाइक से कूदकर जान बचाइ. वहीं, इस मामले की जानकारी थाने पर दी गई है.

Trending news