माफिया अतीक अहमद के साढ़ू के खिलाफ चला बाबा का बुलडोजर, 300 बीघे में बसी अहमद सिटी को मिट्टी में मिला दिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1623839

माफिया अतीक अहमद के साढ़ू के खिलाफ चला बाबा का बुलडोजर, 300 बीघे में बसी अहमद सिटी को मिट्टी में मिला दिया

Mafia Atiq Ahmed : माफिया अतीक अहमद के साढू के साढ़ू ने प्रयागराज के बक्‍सी मोड़ा इलाके में करीब 300 बीघे जमीन पर अवैध तरीके से बसा रखी थी अहमद सिटी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को इसे तहस-नहस कर दिया. 

फाइल फोटो

Umesh Pal Hatyakand : प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. इसी बीच गुरुवार को माफिया अतीक अहमद के साढ़ू के अवैध साम्राज्‍य पर बाबा का बुलडोजर चला. माफिया अतीक अहमद के साढ़ू द्वारा करीब 300 बीघे में किए अवैध प्‍लॉटिंग की बाउंड्री को गिरा दिया गया. 

500 करोड़ रुपये ज्‍यादा की कीमत बताई जा रही 
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई और उसके अन्‍य सहयोगियों द्वारा बक्‍सी मोड़ा इलाके में करीब 300 बीघे की अवैध प्‍लॉटिंग की गई थी. आरोप है कि बिना लेआउट के यह प्‍लॉटिंग की गई थी. इसके अलावा इस अवैध प्‍लॉटिंग पर बाउंड्री भी कर दी गई थी. गुरुवार को पीडीए और प्रयागराज पुलिस ने इमरान के अवैध प्‍लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया. ध्वस्त की गई अवैध प्लाटिंग की कीमत 500 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है. 

अतीक की पत्नी संग दिखा पांच लाख का इनामी शूटर
वहीं, उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद अतीक अहमद का परिवार फरार है. पुलिस की कई टीमें अतीक अहमद के गुर्गों और शूटरों की तलाश कर रही है. इसी बीच माफिया अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन के साथ पांच लाख का इनामी शूटर अरमान को देखा गया. 

शाइस्‍ता के साथ डोर-टू-डोर प्रचार कर रहा अरमान 
प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ पांच लाख के इनामी शूटर अरमान का विडियो आया सामने है. इसमें अरमान को शाइस्‍ता के साथ देख गया है. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, अरमान उमेश पाल हत्‍याकांड में शामिल था. वीडियो में माफिया अतीक की पत्नी डोर टू डोर प्रचार में जुटी दिखाई दे रही हैं. 

उमेश की हत्‍या के कुछ ही दिन पहले का वीडियो 

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अरमान अतीक की पत्नी को कवर करते हुए दिखाई दे रहा है. यह वीडियो उमेश पाल हत्याकांड से महज कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा है. शूटर साबिर के बाद अरमान के साथ वीडियो आने पर शाइस्ता की भूमिका उमेश पाल हत्याकांड में और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

Watch: मारपीट के आरोप में केस दर्ज होने पर करौली बाबा ने दी सफाई, जानें क्या है पूरा मामला

 

Trending news