आजम खान ने नवाब खानदान पर बोला हमला, कहा- जिन्हें हिजड़ों का भी वोट नहीं मिला वह लोगों को मशवरा दे रहे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1220937

आजम खान ने नवाब खानदान पर बोला हमला, कहा- जिन्हें हिजड़ों का भी वोट नहीं मिला वह लोगों को मशवरा दे रहे

लोकसभा उपचुनाव में आजमम खान और नवाब परिवार आमने सामने आ गए हैं. भले ही नवाब परिवार चुनाव में न हो, लेकिन आजम खान चुनावी सभाओं में नवाब परिवार पर हमलावर हैं.

आजम खान ने नवाब खानदान पर बोला हमला, कहा- जिन्हें हिजड़ों का भी वोट नहीं मिला वह लोगों को मशवरा दे रहे

सैयद आमिर/रामपुर: लोकसभा उपचुनाव में आजमम खान और नवाब परिवार आमने सामने आ गए हैं. भले ही नवाब परिवार चुनाव में न हो, लेकिन आजम खान चुनावी सभाओं में नवाब परिवार पर हमलावर हैं. आजम खान ने कहा कि नावाब परिवार को विधानसभा चुनाव में जितना वोट मिला है, उससे ज्यादा तो रामपुर में हिजड़े होंगे. 

नवाब परिवार पर बोले जमकर हमला 
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान बुधवार को सपा उम्मीदवार आसिम रजा के पक्ष में रामपुर जिले के  चाह खजान खां  में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आजम खान रामपुर के नवाब परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'नबाबजादा जुल्फिकार अली खान, जिनकी औलादें अपने को नवाब लिखती हैं, जो तीन हजार वोट पाते हैं. वे यहां के लोगों मशवरा दे रहे हैं. इससे ज्यादा तो रामपुर में हिजडें होंगे, जितना वोट उन्हें मिला. तय हुआ हिजड़ों का वोट भी नहीं मिला. जिन्हें हिजड़ों का वोट भी नहीं मिला, वो रामपुर वालों को मशवरा देते हैं. एक ही घर में पंजे और कमल के लिए वोट मांगा जाता है'.

नावेद मियां ने किया पलटवार 
आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री नावेद मियां ने कहा कि ढाई साल आजम खान जेल में रहे तो दिमांग सहित आजम खान के हर औजार पर जंग लग गया है. वो तेल लगाने का काम किन्नरों से करवा रहे हैं. उन्होंने आजम खान को लाल बालो वाली चमकदार भी कह दिया. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नावेद मियां ने पार्टी द्वारा उपचुनाव न लड़ने के फैसले पर कहा था कि वे और उनके समर्थक उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी का समर्थन करेंगे. नावेद मियां के इस ऐलान के बाद आजम खान ने जनसभा में नवाब खानदान पर जमकर हमला किया. 

WATCH LIVE TV

Trending news