Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आखिरी तारीख 14 जनवरी है लेकिन अभी तक कुल 1.5 करोड़ ही रजिस्ट्रेशन हो पाया है. हैरानी वाली बात यह है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिले रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों में सबसे पीछे हैं.
Trending Photos
Lucknow News: हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2025) कार्यक्रम करेंगे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है. देश भर के छात्र इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक जो आंकड़े सामने आए है उनमें यूपी के 23 जिलों के आंकड़े ठीक नहीं. ये 23 जिले रजिस्ट्रेशन के मामले में बाकी जिलों की तुलना में काफी पिछड़े नजर आ रहे हैं. पिछड़े जिलों में पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिले शामिल हैं.
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जब यूपी के जिलों की समीक्षा के तो 23 जिलों में रजिस्ट्रेशन के आंकड़े काफी कम पाए गए. जिन जिलों में रजिस्ट्रेशन के आंकड़े काफी कम है शिक्षा विभाग उनसे संतुष्ट नहीं है. 20 फीसद से कम रजिस्ट्रेशन पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नाराजगी जताते हुए जवाब मांगा है.
सबसे कम और सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन वाले जिले
अंबेडकर नगर, बहराइच, प्रयागराज, वाराणसी, गोंडा, कुशीनगर कानपुर देहात समेत 23 जिलों में रजिस्ट्रेशन और जिलों की तुलना में काफी कम हुआ है. तो सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने वाले नोएडा और गाजियाबाद जैसे एनसीआर के जिले हैं.
माध्यमिक शिक्षा निर्देशक ने जताई नाराजगी
सबसे कम रजिस्ट्रेशन वाले जिलों की स्थिति पर माध्यमिक शिक्षा निर्देशक डॉक्टर महेंद्र देव सख्त नाराजगी जताई है. डॉक्टर महेंद्र देव इन सभी 23 सभी जिलों के डीआईओएस को पत्र लिखकर उनसे जवाब तलब किया है.
बढ़ते हुए क्रम में जिलों के नाम
आजमगढ़ में 3.19%
कुशीनगर में 3.63%
आगरा में 3.96 %
भदोही में 4.19 %
महोबा में 5.75%
1 करोड़ 57 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
माध्यमिक शिक्षा विभाग से जारी नोटिस के मुताबिक पंजीकरण की प्रक्रिया 14 दिसंबर से जारी है और ये 14 जनवरी 2025 तक चलेगी. मगर आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अबतक मात्र 1 करोड़ 57 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
कैसे होगा विद्यार्थियों का चयन
परीक्षा पे चर्चा 2025 (Pariksha Pe Charcha 2025) कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों की ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षा (MCQ) कराई जाएगी. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालयों से कम नहीं UP के अटल आवासीय विद्यालय, 5040 सीटों पर एडमिशन शुरू, हाईटेक पढ़ाई के साथ रहना-खाना