Atiq Murder Case: अतीक के हत्यारों को 20 सवालों पर घेरेगी SIT, रिमांड में उगलवाएगी राज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1658633

Atiq Murder Case: अतीक के हत्यारों को 20 सवालों पर घेरेगी SIT, रिमांड में उगलवाएगी राज

Atiq Murder Case: अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को आज प्रयागराज की सीजेएम अदालत में पेश किया गया... पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है....लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य अतीक और अशरफ हत्याकांड के आरोपी हैं...

 

Atiq Ahmed Ashraf Ahmed shot dead Case

प्रयागराज/मो.गुफरान: माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को आज सीजेएम की अदालत में पेश किया गया. पुलिस कोर्ट से तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड मांगी.अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है. लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य अतीक और अशरफ हत्याकांड के आरोपी हैं. तीनों को पुलिस ने हत्याकांड के बाद मौके से गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपी फिलहाल प्रतापगढ़ की जिला कारागार में भेजा गया.  सूत्रों के हवाले से खबर है कि कोर्ट में आरोपियों पर हमला हो सकता है. 

खबरों के मुताबिक एसआईटी ने आरोपियों से 20 सवाल पूछे हैं. 

तीनों शूटर्स से पूछा जाएगा कि

1. उनको हथियार कैसे मिले

2. तीनों एक दूसरे से कैसे मिले

3. इतने महंगे हथियार कहां से खरीदे गए

4. पैसे कहां से आए

5. प्रयागराज कब आए थे

 6. किस होटल में रुके थे

7. हत्या करने का मकसद क्या था

8. किन लोगों ने पैसा दिया है...

9. हत्या करने के बाद भागे क्यों नहीं सरेंडर क्यों कर दिया

10. तुम तुम लोग को कैसे पता चला कि अतीक और अशरफ उसी वक्त लाए जाएंगे

11. क्या हत्या करने से पहले तुम लोग ने रैकी की थी

12. क्या कोर्ट में भी पेशी के दौरान मारने की प्लानिंग थी अतीक और अशरफ को

13. तुम लोगों ने मीडिया भेष का ही प्लान क्यों बनाया

14.हत्या की प्लानिंग क्या मेडिकल कराने के बाद करने की थी

15. क्योंकि अतीक को किसी ने इशारा कर दिया था इसलिए तुम लोगों ने मेडिकल करने से पहले ही हत्या कर दी?

16.एक दूसरे से संपर्क कैसे करते थे

 17.किसी नेता कारोबारी का हाथ है कि इसके पीछे

.18. अतीक और अशरफ से इससे पहले कभी मिले थे

. 19. लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध है

20. तुम लोगों को इसके एवज में पैसे मिले थे

प्रयागराज-सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज

एसआईटी ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के बयान अलग-अलग दर्ज किए हैं. सूत्रों के मुताबिक शूट आउट के समय मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरी घटना बताई. sit ने पुलिस कर्मियों से घटना का समय, गोली चलाने के तरीके, किस-किस ओर से फायरिंग की गई समेत कई कई सवाल किए. गोली चलाते समय सबसे पहले किसने आरोपियों को पकड़ा, सरेंडर के बाद क्या-क्या सामान बरामद हुआ, पकड़े जाने के बाद आरोपियो ने क्या-क्या बताया, आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए कहां रुके थे, घटना को अंजाम देने के लिए कौन सी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया, अभी तक आरोपियो के पास से क्या-क्या जानकारी हासिल हुई जैसे अनेक सवाल और बयान एसआईटी ने नोट किये. आरोपियो की पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के साथ सीन रिकरेट किया जा सकता है. सीन रिकरेट के माध्यम से ये पता लगाया जाएगा कौन सी गोली कितनी दूर से चली.

अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी
अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है. उस पर इनामी राशि 25 हजार से बढ़ा कर 50 हजार कर दी गई है.

माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज
माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है. मरियाडीह और भरेठा गांव में शाइस्ता परवीन के छिपे होने की आशंका पर पुलिस ने छापा मारा. दिन में पुलिस के छापे से गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. देर रात भी 10 जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की थी. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शाइस्ता परवीन पचास हजार की इनामी है.

अतीक के आर्थिक मददगारों पर ईडी का शिकंजा
माफिया अतीक के आर्थिक मददगारों पर ईडी का शिकंजा कसता ही जा रहा है. ईडी ने माफिया अतीक के 12 और करीबियों को समन भेजा है. बयान दर्ज कराने के लिए ईडी ने अतीक के 12 करीबियों को  समन भेजा है. एक मौजूदा विधायक, दो पूर्व विधायक, दो सीए और तीन नामी बिल्डर व चार अन्य को समन भेजा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ईडी माफिया के करीबियों की संपत्ति अटैच करेगी.

Atiq Ahmed Murder: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक-अशरफ की हत्या का मामला, याचिका में एक्सपर्ट कमेटी बनाकर जांच की मांग
 

Watch: माफिया अतीक अहमद के तीनों हत्यारे फिर एक साथ, देखें वीडियो

Trending news