आज की ताजा खबर: लखनऊ में अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक आज है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जाएंगे. यूपी में ठंड के साथ कोहरे का कहर, बर्फीली हवाओं ने बढाई गलन. हाईकोर्ट ने रद्द किया ओबीसी आरक्षण,कहा-जल्द से जल्द कराएं निकाय चुनाव.
Trending Photos
उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 28 दिसंबर 2022: लखनऊ में अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक आज. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जाएंगे. यूपी में ठंड के साथ कोहरे का कहर, बर्फीली हवाओं ने बढाई गलन. हाईकोर्ट ने रद्द किया ओबीसी आरक्षण,कहा-जल्द से जल्द कराएं निकाय चुनाव. अयोध्या समेत विभिन्न जिलों में 70 नए बड़े पुलों के निर्माण को मंजूरी. प्रयागराज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा आज. कानपुर-आईटीआई में एक छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी खबरें मिलेंगी.
Weather Update: शीतलहर की चपेट में उत्तर प्रदेश, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
Weather News: यूपी में शीतलहर का कहर जारी है. सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. मंगलवार को गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, गोरखपुर और प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक नए साल यानी जनवरी के पहले सप्ताह तक ऐसे ही कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद कुछ राहत की संभावना है.
लखनऊ -अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक आज
शाम 6:00 बजे सीएम योगी करेंगे अयोध्या के संबंध में प्रेजेंटेशन. अयोध्या के स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर भी होगा प्रेजेंटेशन. अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट 2047 को लेकर सीएम करेंगे समीक्षा. सीएम योगी ने जनपद अयोध्या में तुलसी कन्या इण्टर कालेज के पीछे पुलिस विभाग की भूमि में पीएसी एवं नागरिक पुलिस के लिए आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु धनराशि ₹ 1400.69 लाख की स्वीकृति प्रदान की।
UP/ UK CM PROG
CM Yogi Schedule/28 दिसंबर(महत्वपूर्ण बैठक आहूत)
राष्ट्रीय गंगा परिषद(NGC) की तैयारी बैठक के सम्बंध में ब्रीफिंग-5,कालिदास मार्ग आवास/ सुबह 10.30 बजे
G-20 आयोजन के सम्बंध में तय होगी रूपरेखा,उच्चस्तरीय तैयारी बैठक आहूत/5,कालिदास मार्ग आवास,11.30 बजे
मंडी परिषद के संचालक मंडल की बैठक,किसान हित में होंगे बड़े फैसले/ 5,कालिदास मार्ग आवास, शाम 6 बजे
टिहरी दौरे पर सीएम धामी
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जाएंगे. सुबह 10:10 पर देहरादून से टिहरी के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री. टिहरी में एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022-23 के अंतर्गत टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का करेंगे शुभारंभ. कार्यक्रम के बाद वापस देहरादून लौटेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. शाम 4:00 बजे सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम.
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज के प्रस्तावित कार्यक्रम
10:45 बजे एशियाई चैंपियनशिप ओलंपिक क्वालीफाई 2022 23 के कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कब का करेंगे शुभारंभ
आइटीबीपी केंपस कोटी कॉलोनी टिहरी में कार्यक्रम का होगा आयोजन
आज शाम 4:00 बजे महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे समीक्षा सचिवालय में होगी समीक्षा बैठक.
देहरादून-कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस आज
कांग्रेस पार्टी के 140वें स्थापना दिवस को लेकर पार्टी ने तैयार किया प्लान. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यक्रम का करेगी आयोजन .12:15 पार्टी के प्रदेश कार्यालय कार्यालय में कार्यक्रम का होगा आयोजन. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता करेंगे शिरकत पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर होगी संगोष्ठी.
यूपी में ठंड के साथ कोहरे का कहर, बर्फीली हवाओं ने बढाई गलन
नए साल के आते-आते कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक देनी शुरू कर दी है. राजधानी समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कल दिन भर चली बर्फीली हवाओं से गलन महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट अब दर्ज की जाएगी तो वहीं सुबह के समय मध्यम कोहरा तक भी बना रह सकता है.
हाईकोर्ट ने रद्द किया ओबीसी आरक्षण,कहा-जल्द से जल्द कराएं निकाय चुनाव
हाईकोर्ट ने सरकार के द्वारा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया है. आदेश के अनुसार ओबीसी के लिए आरक्षित सभी सीटें अब जनरल मानी जाएंगी. हाईकोर्ट ने चुनाव तत्काल कराने के भी निर्देश दिए. साथ ही ओबीसी को आरक्षण देने के लिए एक कमीशन बनाने की बात भी कही है.
योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट
लखनऊ-प्रदेश सरकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में एक आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी. इसके उपरान्त ही नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराया जाएगा. योगी आदित्यनाथ का ट्वीट.
लखनऊ-बिना ओबीसी आरक्षण की नहीं होंगे यूपी में निकाय चुनाव-श्री ए0के0 शर्मा
नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा. प्रदेश की योगी सरकार ओबीसी आरक्षण के पक्ष में. 05 दिसंबर,2022 को जारी अधिसूचना में प्रदेश के ओबीसी को दिया गया था सभी पदों पर 27% का आरक्षण.
यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण रद्द मामले में विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने प्रदेश सरकार की ओर से जारी ड्राफ्ट नोटिफ़िकेशन को रद्द कर दिया है और ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने के लिए कहा है. कोर्ट के इस फैसले के बाद ओबीसी आरक्षण को लेकर एक नए सिरे से बहस शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. इस फैसले के बाद खुद बीजेपी भी मुश्किल है.
जालौन-यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जालौन में बयान
पिछडो के आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को बताया दोषी सरकार नही चाहती किसी भी जाति को उसकी संख्या का पता चले. पिछडों के हक छीने जाने पर बताया दुर्भाग्यपूर्ण फैसला. उन्होंने कहा अगर बीजेपी सत्ता में रही तो बाबा साहब अम्बेडकर के दिये अधिकारों को छीन लिया जाएगा..
अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को कहा असिस्टेंट मिनिस्टर
झांसी-अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर हमलावर रहे. मीडिया से बातचीत के दौरान कल अखिलेश यादव ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि वह सिर्फ असिस्टेंट मिनिस्टर हैं और वो नौकरी कर रहे हैं. उनके पास कोई भी ताकत नहीं है. वह अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर सकते.
केशव मौर्या का टिवटर पर अखिलेश पर निशाना
केशव मौर्या का टिवटर पर अखिलेश पर निशाना साथा है. पिछड़ों के वोटों की कमाई से अपने परिवार के लिए मलाई. श्रीमान अखिलेश यादव जी की राजनीति का यही सूत्र है. इस सच्चाई से यूपी का बच्चा-बच्चा वाक़िफ़ है.
गाजीपुर-निकाय चुनाव के मद्देनजर आरक्षण, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर ओमप्रकाश राजभर का बयान
निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ओपी राजभर. ओपी ने कहा आरक्षण को लेकर योगी सरकार भी सुप्रीम कोर्ट जाने को कह रही है.
संतकबीरनगर-DIG के सामने दरोगा ने बंदूक की नली में डाल दी गोली
संतकबीरनगर जिले में डीआईजी आर के भारद्वाज के थाने के निरीक्षण के दौरान पुलिस का गजब कारनामा देखने को मिला. DIG ने अपने सामने जब एक एसआई से शस्त्र चलाने की जानकारी ली तो एस आई ने नली के रास्ते ही बन्दूक में गोली डाल दिया. एस आई की इस हरकत से D IG सहित अन्य पुलिस कर्मी अपनी हंसी नही रोक पाए.
रायबरेली जेल में मारपीट के आरोपित पांच जेल वार्डर निलंबित
जिला कारागार रायबरेली में जेल वार्डर मुकेश कुमार दूबे की पिटाई करने वाले पांचों जेल वार्डर को निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महानिदेशक, कारागार आनंद कुमार की ओर से इन पांचों जेल वार्डर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए थे और उसके बाद यह कार्रवाई की गई. यही नहीं भुक्तभोगी जेल वार्डर की तहरीर पर मारपीट व जान की धमकी दिए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल को राम बताने पर बयानबाजी
वाराणसी-बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान बोले सलमान खुर्शीद को अपना मानसिक इलाज कराना चाहिए, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान बोले सलमान खुर्शीद को अपना मानसिक इलाज कराना चाहिए, राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर मनोज तिवारी ने दिया जवाब.
70 नए बड़े पुलों के निर्माण को मंजूरी
शासन ने अयोध्या समेत विभिन्न जिलों में 70 नए बड़े पुलों के निर्माण को मंजूरी दी है. इनमें 32 पुल नदियों और 38 रेलवे फाटकों पर बनेंगे. इससे विभिन्न स्थानों के बीच की दूरी कम होगी और जाम से निजात भी मिलेगी. पुल बन जाने से संबंधित क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा आज
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के अलावा विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. बैठक के बाद जिले के फाफामऊ और शहर पश्चिमी विधानसभा के कार्यकर्ताओं घर जाकर करेंगे मुलाकात. सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे रात्रि विश्राम.
कानपुर-आईटीआई में एक छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव
कानपुर में बढ़े कोरोना के मामले आईटीआई में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला. कोलकाता से वापसी के बाद छात्र हुआ पॉजिटिव. जानकारी मिलते ही कैम्पस में मचा हड़कम्प. कानपुर में कोरोना के कुल दो केस एक्टिव.