आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 9 अगस्त के बड़े समाचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1294663

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 9 अगस्त के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 9 August 2022, दिन मंगलवार है. आज से बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान शुरू करेगी. अभियान के तहर हर घर में तिरंगा फहराने का प्लान है..गरीब कल्याण योजना की समय सीमा बढ़ी. गालीबाज श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी..श्रीकांत ने सरेंडर के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. अखिलेश यादव का आज कन्नौज दौरा है. 15 अगस्त तक सपा का राष्ट्र ध्वज तिरंगा अभियान चलेगा. तबादला प्रकरण में चीफ इंजीनियर संजय सिन्हा निलंबित समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 9 अगस्त के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 9 August 2022, दिन मंगलवार है. आज से बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान शुरू करेगी. अभियान के तहर हर घर में तिरंगा फहराने का प्लान है..गरीब कल्याण योजना की समय सीमा बढ़ी. गालीबाज श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी..श्रीकांत ने सरेंडर के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. लखनऊ में सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ' काकोरी ट्रेन एक्शन ' कार्यक्रम है. अखिलेश यादव का आज कन्नौज दौरा है. 15 अगस्त तक सपा का राष्ट्र ध्वज तिरंगा अभियान चलेगा. तबादला प्रकरण में चीफ इंजीनियर संजय सिन्हा निलंबित समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

हर घर तिरंगा अभियान शुरू करेगी भाजपा 
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 9 अगस्त (क्रांति दिवस) से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी। अभियान के तहत पार्टी प्रदेश हर घर पर तिरंगा फहराने का कार्य करेगी. स्वतंत्रता के 75वे वर्ष में अमृत महोत्सव के तहत हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए पार्टी के प्रदेश से लेकर बूथ तक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.  पार्टी 9 व 10 अगस्त को प्रदेश के सभी 1918 मंडलों में तिरंगा यात्रा निकालेगी जिसमें जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मलित होंगे.

नोएडा-श्रीकांत त्यागी मामले में 10 तारीख मुकर्रर 
नोएडा-श्रीकांत त्यागी मामले में गौतम बुद्ध नगर जिला अदालत ने 10 तारीख मुकर्रर की है. कोर्ट में इस मैटर पर सुनवाई होगी जब होगी तो कोर्ट कहेगा तो उसी दिन सरेंडर भी कर दिया जाएगा.​

लखनऊ में आज के कार्यक्रम
सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ' काकोरी ट्रेन एक्शन ' कार्यक्रम
शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक नीति आयोग शासी परिषद की सम्पन्न हुई सातवीं बैठक के संबंध में चर्चा
शाम 7 बजे से 7.15 बजे तक विश्व बैंक द्वारा प्रस्तावित उत्तर प्रदेश क्लीन मैनजमेंट प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण
शाम 7.15 बजे से 7.30 बजे तक कृषि वानिकी प्रोत्साहन हेतु प्रस्तावित नीति एवं कार्बन फाइनेंसिंग से कृषको की आय में वृद्धि के संबंध में प्रस्तुतिकरण

कन्नौज -अखिलेश यादव का दौरा आज
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मंगलवार को कन्नौज दौरा है.
आज का कार्यक्रम
12.30 पर झौवा गांव पहुंचेंगे अखिलेश यादव, करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से मुलाकात
2.00 बजे जवाहर पुरवा सत्तार गांव में बंजारा समाज से मिलेंगे जहां पर झंडा वितरण और सदस्यता कार्यक्रम रखा गया है.
3.15 बजे शास्त्री नगर में दिलीप सैनी के आवास जायेंगे अखिलेश यादव, पुत्र आयुष को देंगे श्रद्धांजलि.

देहरादून में आज के कार्यक्रम
07:30 बजे- 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित रैली / प्रभात फेरी में प्रतिभाग
10:15 बजे श्री टपकेश्वर महादेव सेवा दल देहरादून द्वारा आयोजित 'भव्य शोभा यात्रा 2022 में प्रतिभाग
11:00 बजे रायपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 'हर घर तिरंगा' जन जागृति अभियान के अन्तर्गत आयोजित रैली में प्रतिभाग
06.00 बजे कलाक्षेत्र फाउण्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम Amritam Gamaya

कुमाऊं के जसपुर विधानसभा पहुंचेंगे बीजेपी प्रदेश  अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
जसपुर उत्तराखंड प्रदेश के नये बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रथम बार कुमाऊं के दौरे पर है. आज कुमाऊ के जसपुर विधानसभा में पहुंचेंगे बीजेपी प्रदेश  अध्यक्ष महेंद्र भट्ट. बीजेपी पदाधिकारियो सहित कल उनके स्वागत मे जुटे

15 अगस्त तक चलेगा सपा का राष्ट्र ध्वज तिरंगा अभियान
सपा का राष्ट्र ध्वज तिरंगा अभियान नौ अगस्त को है. कन्नौज के तिर्वा तहसील के झउवा गांव से शुरू होगा. यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा.
 इसकी शुरुआत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे. इस दौरान वह क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजनों से भेंट कर उनका सम्मान भी करेंगे.

श्रीकांत त्यागी पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
भाजपा का पहले से सदस्य था श्रीकांत त्यागी।
मेरे मंत्री रहते भाजपा के सभी सदस्य के लिए मेरे पास आते थे
मैं सबकी समस्या सुनता था
किसान मोर्चे का पदाधिकारी रहा है श्रीकांत त्यागी
अपने पाप के चादर को किसी और डालने की नापाक कोशिश कर रही है भाजपा

 श्रीकांत त्यागी  पर बोले स्वतंत्र देव सिंह 
नोएडा घटना के बारे में पूछे जाने पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि श्रीकांत त्यागी स्वामीप्रसाद मौर्य के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. उन्हीं के साथ उनकी विदाई भी हो गई.  हमारी सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा.

सितंबर तक बढ़ी यूपी में गरीबों को राशन देने की योजना
लखनऊ- यूपी में गरीबों को राशन देने की योजना की समयावधि सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है. इसके तहत सितंबर तक करीब 44.61 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितंबर तक बढ़ा दिया. 

लखनऊ-तबादला प्रकरण में चीफ इंजीनियर संजय सिन्हा निलंबित
दक्षिणांचल चीफ इंजीनियर संजय कुमार सिन्हा निलंबित कर दिए गए हैं. यूपीपीसीएल चेयरमैन एम देवराज ने निलंबित किया. संजय सिन्हा आगरा प्रबंध निदेशक कार्यालय से सम्बद्ध हैं.

Azadi Ka Amrit Mahotsav: जानें आजादी के बाद कितनी बार बदला तिरंगा, कुछ ऐसी रही है देश के राष्ट्रीय ध्वज की यात्रा

WATCH LIVE TV

 

Trending news