आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 19 अक्टूबर के बड़े समाचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1401419

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 19 अक्टूबर के बड़े समाचार

उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 19 October 2022: यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे.  प्रयागराज में भी विसर्जित होंगी मुलायम सिंह की अस्थियां.. आज कांग्रेस के लिए काफी ऐतिहासिक दिन समेत और भी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए Zee उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार के साथ.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 19 अक्टूबर के बड़े समाचार

उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 19 October 2022: यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे.  प्रयागराज में भी विसर्जित होंगी मुलायम सिंह की अस्थियां. आज लुकसर जेल से रिहा हो सकता है श्रीकांत त्यागी. काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आज महत्वपूर्ण सुनवाई. सीएम धामी आज बद्रीनाथ धाम के दौरे पर रहेंगे. आज कांग्रेस के लिए काफी ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज आएंगे समेत और भी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए Zee उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार के साथ.

अयोध्या दौरे पर सीएम योगी
अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में सुबह नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद दोपहर 12 बजे अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करेंगे.

CM योगी भ्रमण कार्यक्रम/19 अक्टूबर [ अयोध्या-लखनऊ]
11.25 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड, उनवल,गोरखपुर
11.55 बजे- आगमन,हेलीपैड रामकथा पार्क,अयोध्या
12.05 बजे- स्थलीय निरीक्षण, साकेत महाविद्यालय, अयोध्या
12.20 से 12.45 तक-श्रीरामजन्मभूमि दर्शन पूजन/ निर्माण स्थल अवलोकन
12.55 से 1.10 तक- दीपोत्सव कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण-श्रीराम कथा पार्क,अयोध्या
1.15 बजे- नया घाट एवं सरयू जी आरती स्थल का निरीक्षण
1.25 से 1.40 तक- दीपोत्सव कार्यक्रम स्थल निरीक्षण,राम की पैड़ी,अयोध्या
1.45 से 2.15 तक- दीपोत्सव के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा- अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, अयोध्या
2.25 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड रामकथा पार्क अयोध्या
3 बजे- आगमन,हेलीपैड,लखनऊ

आज कांग्रेस के लिए काफी ऐतिहासिक दिन
पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज आएंगे. थरूर और खड़गे में से अध्यक्ष जो भी बने 24 साल बाद कोई गैर गांधी अध्यक्ष होगा. 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था और आज मतगणना होनी है.

 प्रयागराज में भी विसर्जित होंगी मुलायम सिंह की अस्थियां
सपा संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अस्थियां प्रयागराज में भी विसर्जित होंगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल त्रिवेणी संगम में अस्थियां विसर्जित करेंगे. इससे पहले अखिलेश ने हरिद्वार में भी अस्थि विसर्जन कियाय अखिलेश यादव आज सुबह 11:40 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे .

नोएडा:लुकसर जेल से रिहा हो सकता है श्रीकांत त्यागी
आज गालीबाज श्रीकांत त्यागी लुकसर जेल से रिहा हो सकता है.

काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आज महत्वपूर्ण सुनवाई

प्रयागराज-काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आज महत्वपूर्ण सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश की कॉपी तलब की है. श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा और विग्रह सरंक्षित करने की मांग वाली अर्जी को जिला न्यायालय वाराणसी द्वारा स्वीकार किए जाने के खिलाफ मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. आज हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा.

उत्तराखंड दौरे पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम
देहरादून -बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश के दौरे पर है. आज भी भाजपा दफ्तर में  बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा.

बद्रीनाथ धाम के दौरे पर रहेंगे सीएम धामी
देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बद्रीनाथ धाम के दौरे पर रहेंगे. सुबह करीब 7:30 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे. बद्रीनाथ धाम में पीएम मोदी के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे . बता दें कि 21 अक्टूबर को पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम में आएंगे. केदारनाथ धाम व हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही सीमा पर जाने वाली दो सड़कों के चौड़ीकरण का भी शिलान्यास करेंगे. वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत भारत की सीमा के अंतिम गांव माणा जाएंगे प्रधानमंत्री चीन सीमा के करीब भारत का अंतिम गांव है माणा.

मदरसे को लेकर सर्वे जारी
आजमगढ जिले में मदरसे को लेकर सर्वे चल रहा है. 101 मान्या प्राप्त मिले मदरसे, निर्धारित समय पर भेजी जाएगी रिपोर्ट.

लखनऊ-प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का गोरखपुर दौरा आज
गोरखपुर प्रवास पर रहेंगे भूपेंद्र सिंह चौधरी. जिला महिला मोर्चा प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे, दोपहर 3 बजे अम्बा मैरिज हॉल में कार्यक्रम है.

मऊ में ओपी राजभर ने निकाली सावधान यात्रा
ओमप्रकाश राजभर प्रदेश में सावधान यात्रा निकाल रहे हैं. मंगलवार को मऊ जिले के रतनपुरा क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई. उसके बाद लाखीपुर गांव में एक सभा में सम्मिलित होने के लिए ओपी राजभर पहुंचे. ओपी राजभर सावधान यात्रा में बोले, कौन मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता, किसे लोकप्रियता प्यारी नहीं है.

उत्तर प्रदेश-बलिया में बनेगा मुलायम सिंह यादव संवाद भवन
उत्तर प्रदेश के बलिया में मुलायम सिंह यादव संवाद भवन बनेगा. बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह ने की घोषणा .

बागपत -भाकियू अध्यक्ष ने दी अधिकारियो को धमकी
भाकियू अध्यक्ष ने दी अधिकारियो को धमकी दी है. उन्होंने कहाकि कि अधिकारी फोन नहीं उठाएंगे  तो भूसा भर दिया जाएगा.

 

WATCH:  सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, 4% DA बढ़ाया, बोनस भी मिलेगा

Trending news