तेलंगाना पुलिस की यूपी में छापेमारी के दौरान 9 करोड़ कैश मिला, शेयर मार्केट में फर्जी ट्रेडिंग से जुड़े तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1317102

तेलंगाना पुलिस की यूपी में छापेमारी के दौरान 9 करोड़ कैश मिला, शेयर मार्केट में फर्जी ट्रेडिंग से जुड़े तार

शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में मुगलसराय के दो शख्स सलाखों के पीछे पहुंच गए. आरोप है कि दोनों व्यक्ति शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करते थे. तेलंगाना पुलिस को 2021 से इनकी तलाश थी. इन आरोपियों के पास से 9 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है.

तेलंगाना पुलिस की यूपी में छापेमारी के दौरान 9 करोड़ कैश मिला, शेयर मार्केट में फर्जी ट्रेडिंग से जुड़े तार

संतोष जायसवाल/चंदौली: तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुगलसराय के रविनगर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया गया है. यह कार्रवाई रविनगर इलाके में की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अभिषेक जैन और कृष्णा यादव बताया जा रहा है. जानकारी सामने आई है कि दोनों आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे. तेलंगाना पुलिस ने 2021 में इनके खिलाफ साइबर क्राइम से जुड़ा मामला दर्ज किया था और तभी से इनकी तलाश की जा रही थी.

साइबर ठगी का आरोप

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रवि नगर इलाके के निवासी अभिषेक जैन और कृष्णा यादव पर आरोप है कि वह शेयर मार्केट का ट्रेडिंग एप बनाकर लोगों से साइबर ठगी लगा रहे थे. आरोप है कि आरोपियों ने फर्जीवाड़े के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है. इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में साइबर क्राइम का मुकदमा धारा-521 के तहत 2021 में दर्ज किया था. पुलिस लगातार आरोपियों की लोकेशन पर नजर बनाए हुए थी.

 यह भी पढ़ें: बिजनौर में सुहागरात वाले दिन दुल्हन ने गुलाब जामुन खिलाकर कर दिया कांड, पहुंची सलाखों के पीछे

सुबह हुई गिरफ्तारी

तेलंगाना पुलिस को जब सूचना मिली कि दोनों आरोपी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं तो मंगलवार देर रात वह मुगलसराय कोतवाली पहुंच गई. बताया जा रहा है कि तेलंगाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. पुलिस ने सुबह 5 बजे अभिषेक जैन के मकान पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान 9 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है. इतनी बड़ी रकम मिलने से पुलिस भी हैरान है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड के लिए जनपद न्यायालय चंदौली ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस अब शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर किए गए इस साइबर फ्रॉड के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

Trending news