30 साल से लटके एफएनजी एक्सप्रेसवे पर मिली खुशखबरी, नोएडा अथॉरिटी बजट में करेगी बंपर बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1579393

30 साल से लटके एफएनजी एक्सप्रेसवे पर मिली खुशखबरी, नोएडा अथॉरिटी बजट में करेगी बंपर बढ़ोतरी

FNG Expressway : 30 साल से लटके फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य की रफ्तार तेज होने वाली है. नोएडा अथॉरिटी ने ऐसे लटके प्रोजेक्ट के बजट पर ज्यादा फोकस करने का निर्णय़ लिया है. 

Faridabad Noida Ghaziabad Expressway

FNG Expressway :फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद के बीच लिंक कनेक्टिविटी का काम करने वाले एफएनजी समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर में बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम होगा. इसके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण ने भारी बजट के साथ पूरी ताकत झोंकने की तैयारी शुरू कर दी है. ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 10 लाख करोड़ रुपये का भारीभरकम निवेश प्रस्ताव पाने के लिए नोएडा प्रशासन ने इस पर फोकस किया है. 2023 के आखिरी तक यह पूरी तरह तैयार हो जाने की संभावना है.

गौतमबुद्ध नगर प्रशासन अगले कुछ माह में एलिवेटेड रोड, अंडरपास, लिंक रोड्स और मेट्रो फीडर से जुड़ी ढांचागत परियोजनाओं पर ज्यादा फोकस करने वाला है.नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने तमाम विकास परियोजनाओं की समीक्षा के तहत यह निर्देश दिया है. उनका स्पष्ट निर्देश है कि लंबित परियोजनाओं को जल्द से पूरा किया जाए ताकि लागत भी कम रहे और नागरिक सुविधाओं का लाभ भी लोगों को मिल सके.

नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी को नोएडा के डीएम का अतिरिक्त प्रभार भी फिलहाल मिल गया है. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई स्पेन में आयोजित पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में शामिल होने के लिए विदेश गए हैं. सुहास 26 फरवरी तक अवकाश पर रहेंगे. तब तक डीएम का एडिशनल चार्ज रितु माहेश्वरी संभालेंगी.

नोएडा गाजियाबाद और फरीदाबाद के बीच के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट  एफएंडजी का काम पिछले कई सालों से लटका पड़ा था. यहां के कच्चे रास्ते से निकलने वाले धूल फांककर घरों की जाने के लिए मजबूर हैं. हालांकि अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के बीच सहमति बन गई है. हरियाणा सरकार यमुना नदी पर निर्माणाधीन पुल की लागत का 50 फीसदी हिस्सा वहन करेगी. 

यमुना पर निर्माणाधीन पुल लगभग 600 मीटर लंबा और 6 लेन है. इस पर 200 से 210 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. पुल से जुड़ने वाली लिंक रोड पर भी दोनों राज्य सरकारों के बीच सहमति बन गई है. इसके बाद नोएडा की ओर लगभग 4.7 किमी लंबी एप्रोच रोड बनाई जाएगी. जबकि फरीदाबाद की ओर ऐसी ही सड़क पर हरियाणा सरकार काम करेगी. गौतमबुद्ध नगर में एफएनजी का लगभग 24 फीसदी दायरा आता है, ये नोएडा सेक्टर 63 छिजारसी से लेकर सेक्टर 168 तक यमुना ब्रिज तक है.  

ये काम 3-4 महीने में पूरे होंगे

गाजियाबाद को जोड़ने के लिए छिजारसी के सामने एलिवेटेड रोड
सर्विस रोड भी दोनों ओर बनाई जाएंगी
सेक्टर 98 से सेक्टर 143 तक 5.6 किमी का एलिवेटेड रोड
शाहदरा और सेक्टर 143 की तरफ भी सर्विस लेन बनेगा
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए अंडरपास

 

UP Budget 2023: योगी सरकार पेश करेगी रिकॉर्ड 7 लाख करोड़ का महाबजट, जानिए प्रदेश के बजट की सबसे खास बातें

 

Trending news