CM Awas Yojana: मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्राथमिकता श्रेणी में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही बंजारा जाति को भी शामिल कर लिया है
Trending Photos
CM Awas Yojana: उत्तर प्रदेश के बंजारा जाति के लोगों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्राथमिकता श्रेणी में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही बंजारा जाति को भी शामिल कर लिया है. इस संबंध में ग्राम्य विकास विभाग ने गुरुवार को शासनादेश भी जारी कर दिया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उन्हें इस बात का पता चला कि बंजारा जाति के लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलता है. उनका सूची में नाम शामिल नहीं है. ऐसे में इस जाति के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि बीते साल मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में दिव्यांगजनों को भी शामिल किया गया था. जिसके बाद यूपी में इस साल करीब 70 हजार दिव्यांगजनों को आवास दिए गए.
किन्हें दिया जा रहा है आवास
मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग स्थितियों से प्रभावित परिवारों को मकान मुहैया कराया जाएगा. ये स्थितियां हो सकती हैं-
प्राकृतिक आपदा
कालाजार से प्रभावित
वनटांगिया
मुसहर, कोल
सहरिया, थारू
लोहार, चेरो
बैगा, नट,
दिव्यागंजन
कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार
UP Board Exam 2024: यूपी के 7864 केंद्रों में होगी बोर्ड परीक्षा, UPMSP ने दिया बड़ा अपडेट!